उत्तराखण्ड न्यूज़करप्शन/क्राइम

MEDIA LIVE : वारदात : तीन साल की मासूम की हत्या कर दी मौसेरे भाई ने

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, ऊधमसिंह नगर: यहां एक सनसनीखेज वारदात होने की खबर सामने आई है। जिसमें यहा एक भाई ने अपनी बहन की हत्या कर दी है। जानकारी के मुताबिक किच्छा शहर से सटे गांव में तीन साल की बच्ची की निर्मम हत्या के बाद यहां हड़कंप मच गया। गांव में हुई इस तरह की घटना से लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है बताया जाता है कि तीन साल की मासूम को उसके मौसेरे भाई ने जान से मार डाला।

घटना के मुताबिक बच्ची कल से गायब थी, तथा परिजन उसकी ढूंढ खोज में जुटे हुए थे लेकिन शक होने पर बच्ची के मौसेरे भाई से जब पूछताछ की गई तो मामला खुलकर सामने आया जिसके बाद मौसेरे भाई की निशानदेही पर बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है। घटना के बाद वहीं हत्या के कारणों को जांचने में पुलिस जुट गई है।
बताया जाता है कि किच्छा शहर के बाबरपुर में यह घटना देर रात एक तीन साल की मासूम को जान से मार देने की सूचना मिली थी, जिसके बाद जिलेभर के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी। जांच में पाया कि तीन साल की मासूम की हत्या उसके मौसेरे भाई अजय ने की है, जिसके बाद आरोपित अजय को हिरासत में लेकर उसकी निशानदेही पर बच्ची के शव को बरामद किया गया है। वहीं हत्या के कारणों को जानने में पुलिस जुट गई है और बच्ची के शव का पंचनामा भर शव को शव विच्छेदन गृह भेज दिया है। उसके मौसेरे भाई ने बच्ची की हत्या क्योंकि इसको लेकर पुलिस विभिन्न एंग्लो से जांच पड़ताल में जुटी हुई है जिसके बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा