उत्तराखण्ड न्यूज़हेल्थ-केयर

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुँची 493

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना का संकट कदम दर कदम आगे बढ़ता जा रहा है. रोज आने वाले आंकड़े डरावने हो रहे हैं. लापरवाही लोगों को भारी पड़ रही है. आज 2 बजे स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की जाँच रिपोर्ट के नतीजे सार्वजानिक किये हैं, उसमें कुल 24  नए मामले आये हैं. इसके साथ राज्य में अब तक कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या कुल 493 हो गई है.

इस सूची में सबसे ज्यादा केस आज भी टिहरी में देखने को मिले हैं, यहाँ गुरूवार दोपहर तक 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीँ हरिद्वार में 8 मामले पाए गए हैं. देहरादून में आज अभी 2 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा राज्य की निजी लैबों से भी 4 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. अभी तक आज का यह आंकड़ा कुल 24 हुआ है. जबकि पूरे प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 493 पर पहुँच गयी है. शाम को एक और मेडिकल बुलेटिन की संभावना है.

इसके अलावा ये खबर भी आपके रोंगटे खड़े कर  देगी आखिर क्या दोष है इस मासूम का  देगीhttps://medialive.in/sharmsar-karne-wali-ghatana-13-sal-ki-rep-pudiya-hai-7-month-pregnet/

गौरतलब है की अभी तक राज्य में कुल 79 मरीज ठीक चुके हैं. आज 825 लोगो के सैंपल निगेटिव आये हैं. जबकि 1068 नए सैंपल भेजे गए हैं.