MEDIA LIVE : Murder In Haldwani: मंगलपड़ाव में पुलिस चौकी के पास मजदूर की ईंट से कूंचकर हत्या, युवक ने दी थी जान से मारने की धमकी

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, हल्द्वानी : शनिवार रात एक मजदूर की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी गई। मजदूर की बहन ने बताया कि उसके भाई को रात में एक अज्ञात युवक ने जान से मारने की धमकी दी थी। घटना मंगलपड़ाव पुलिस चौकी के पास की है। मामले में कोतवाली पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

MEDIA LIVE : ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे पूरा, हिंदू पक्ष ने किया दावा-‘बाबा मिल गए’; कल कोर्ट में पेश होगी रिपोर्ट

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आंबेडकर नगर (गांधीनगर) निवासी पुताई का काम करने वाला दीपक सागर (18) पुत्र स्व. राजेंद्र सागर शनिवार रात घूमने के लिए निकला था। उसके साथ बहन सुषमा भी थी। बहन का कहना है कि मंगलपड़ाव पुलिस चौकी के पास उसके सामने ही एक युवक ने दीपक को जान से मारने की धमकी दी थी।

MEDIA LIVE : नव जात बच्ची को जंगल में फेंक आई माँ, शव मिला , महि

इसी कारण वह अपने भाई को वहां से दूसरी जगह ले गई। कुछ देर बाद वह भाई को छोड़कर घर चली आई। शक होने पर उसने भाई को रात 11:30 बजे कॉल किया तो वह पॉल कांप्लेक्स के पास था। सुबह पुलिस ने सूचना दी कि उसके भाई की मौत हो गई है। परिवार के लोगों ने मोर्चरी में जाकर देखा तो भाई को ईंट-पत्थर से मारा गया था।

MEDIA LIVE : पीट-पीट कर मंडी समिति के कर्मचारी ले ली जान

आशंका है कि नशे के चक्कर में वारदात हुई है। उन्होंने बताया कि दीपक की बहन की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। पुलिस को आरोपी के बारे में अहम सुराग हाथ लगे हैं।

MEDIA LIVE : डीएम ने किया श्रीनगर में विकास कार्यों का धरातलीय निरिक्षण
मंगलपड़ाव चौकी प्रभारी कश्मीर सिंह ने बताया कि दीपक घायल अवस्था में चौकी से कुछ दूरी पर पड़ा था। पुलिस उसे बेस अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बहन के आरोप के आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने चिह्नित कर लिया है।

MEDIA LIVE : प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर को देश को कृषि एवं बीज उत्पादन में क्रांति लाने का श्रेय जाता है : राज्यपाल