MEDIA LIVE : बाबा की काली करतूत : किशोरावस्था से करता आया दुष्कर्म , शादी के बाद बेटियों पर भी थी बुरी नजर
मीडिया लाइव , देहरादून : देहरादून में एक शर्मनाक वाकया सामने आया है। यहाँ एक कथित बाबा भूत-प्रेत का डर दिखाकर एक महिला के साथ 14 साल की उम्र से लगातार दुष्कर्म करता आ रहा था। पीड़िता ने ये शर्मनाक राज पुलिस के सामने खोले हैं। वह इस घिनौने दलदल से निकलना चाह रही थी। पीड़िता की शिकायत पर डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला के अनुसार, उसके साथ आरोपी बाबा किशोरावस्था से दुष्कर्म कर रहा है।
MEDIA LVE : एक्स सर्विस के बेटों के लिए सैनिक कल्याण आयोजित करेगा FREE भर्ती प्रशिक्षण शिविर
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला ने एक कथित बाबा पर भूत-प्रेत का डर दिखाकर वर्षों तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि बाबा उसके साथ यह सब किशोरावस्था से ही दुष्कर्म कर रहा है। अब उसकी बेटियां भी हो गई हैं। आरोप है कि उसने बेटियों के साथ भी गलत हरकत की है।
MEDIA LIVE : जनता की समस्याओं का हल सर्वोच्च प्राथमिकता पर हल की जाएं : शहरी विकास मंत्री
पुलिस ने बाबा और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से ताल्लुक रखती है। उसके घर पर परमानंद पुरी उर्फ प्रवीण गुजराल का आनाजाना था। वह खुद को कथित बाबा बताता था। उस वक्त वह करीब 14 साल की थी जब उससे मुलाकात हुई।
MEDIA LIVE : उत्तराखण्ड 38वें राष्ट्रीय खेल आयोजन कि तैयारियों में जुटा खेल विभाग
वह भगवान में श्रद्धा रखती है तो उसके साथ मिलना-जुलना हो गया। इस बीच उसने कोल्डड्रिंक्स में नशीला पदार्थ पिलाया और दुष्कर्म किया। घबराकर उसने माता-पिता को यह बात बताने को कहा तो उसने डरा दिया। कहा कि वह भूत-प्रेत के हवाले कर देगा। ऐसे में वह डर गई।
इसके बाद से उसने कई बार ऐसा किया। जब वह बड़ी हो गई तो कथित बाबा ने ही उसके माता-पिता को झांसे में लेकर एक मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति से उसकी शादी करा दी।
MEDIA LIVE : अतिक्रमण पर सीएम के निर्देश पर डीएम कार्यालय सख्त, त्वरित कार्यवाही के निर्देश
बेटियों को भी निशानिआ बनाने योजना थी
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद उसकी दो बेटियां हुई हैं। एक आठ साल और दूसरी चार साल की है। आरोप है कि परमानंद पुरी ने इन बेटियों के साथ भी गलत हरकत की है। इस काम में परमानंद की पत्नी भी उसका साथ देती थी। इंस्पेक्टर नंद किशोर भट्ट ने बताया कि मामले में परमानंद पूरी और उसकी पत्नी पूनम गुजराल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।