MEDIA LIVE: देहरादून में अब तक 149 जमाती क्वेरनटाइन
मीडिया लाइव, देहरादून: दिल्ली व अन्य शहरों से उत्तराखंड में प्रवेश कर चुके जमाती अब प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग दोनों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें इन्हें गली.गली तलाश रही हैं। शुक्रवार को 64 और जमातियों को क्वेरनटाइन किया गया जबकि दो और सुद्धोवाला क्षेत्र में संस्थागत क्वेरटाइन किया गया। अब तक जिले में कुल 149 जमातियों को क्वेरनटाइन किया जा चुका है। जमातियों ने हर जिले में प्रशासन की नींद उड़ाई हुई है। आलम ये है कि पूरे सिस्टम का फोकस अभी इन जमातियों को तलाशकर क्वेरनटाइन करने पर है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कई.कई टीमें पूरे जिलेभर में अलग.अलग जगहों पर इनकी तलाश में जुटी है। बकायदा घर.घर जाकर सर्वे किया जा रहा है ताकि पता चल सके कि कहीं कोई जमाती तो नहीं है। इधरए शुक्रवार तक जिले में कुल 149 जमातियों को क्वेरनटाइन किया गया है। वीरवार को जहां कुल 83 जमाती चिन्हित कर क्वेरनटाइन किए गए तो शुक्रवार को 64 और जमातियों को खोजकर उन्हें भी क्वेरनटाइन किया गया। बताया गया कि इनमें 30 रायपुर एवं 34 नगरीय क्षेत्र में मिले। जबकि सुद्धोवाला में दो और को संस्थागत क्वेरनटाइन किया गया है। यहां पहले से 36 जमाती क्वेरनटाइन है। इन पर प्रशासन को सहयोग न करने के भी आरोप लग रहे हैं। ये लोग खाने में तमाम तरह के नुस्ख निकाल रहे हैं।