आजीविका परियोजना के तहत छिड़काव का काम किया जा रहा
मीडिया लाइव अल्मोड़ा: आजीविका परियोजना द्वारा जनपद के 10 विकास खण्डों में सामुदायिक संगठनों के ज़रिए विभिन्न तरह की आजीविका को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों को सम्पादित किया जा रहा है। इसके साथ-साथ परियोजाना से अल्मोड़ा जनपद के विभिन्न दूरस्थ गांवों में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव विभिन्न माध्यमों से किया जा रहा है। आई.एल.एस.पी. अन्तर्गत 10 विकास खण्डों में गठित 45 आजीविका संघों/सहकारिताओं द्वारा भी जिला प्रशासन के माध्यम से उपलब्ध करवाये गये सोडियम हाईपोक्लोराइड का छिड़काव अपने लगभग 287 ग्रामों में किया गया है। इस दौरान आजीविका संघ के स्टाफ एवं सदस्यों द्वारा अपने आसपास के प्रतिष्ठानों, बैंक, वाहन आदि में भी छिड़काव किया गया। इस कार्य में अनेकै ग्राम प्रधान, संघ प्रतिनिधी भी सहयोग कर रहे है। इसके अतिरिक्त सहकारिताओं ने अपने क्षेत्र के आसपास सफाई एवं सामाजिक दूरी को बनाये रखने के लिए भी जागरूकता पैदा की जा रही है। मुख्यतः आजीविका संघों द्वारा सम्पादित की जा रही प्रत्येक गतिविधि में सामाजिक दूरी का प्राथमिकता के आधार पर ध्यान रखा जा रहा है, साथ ही अन्य लोगों को भी इसे अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
तो इस तरह आजीविका संघों द्वारा इस संकट की घड़ी में अपने सदस्यों के हितों को सर्वोपरि एवं अपनी सामाजिक जवाबदेही को समझते हुए अपने क्षेत्र. एवं उसके आसपास कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइड का छि़ड़काव किया गया