करप्शन/क्राइमनेशनल ग्लोबल न्यूज़

कहीं ताहिर के आतंकी कनेक्शन तो नहीं बने आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या की वजह?

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

दिल्‍ली दंगों के दौरान हुई हिंसा में आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की मौत का मामला मामूली नहीं लग रहा है। बीजेपी नेता व राज्‍य सभा सांसद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने इसके तार आतंकी नेटवर्क से जुड़े होने का आरोप लगाया है। उन्‍होंने ट्वीटर के जरिए सरकार से सवाल किया है कि कहीं अंकित शर्मा की हत्‍या इसलिए तो नहीं कि गई‍ कि वे आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन के बांग्‍लादेशी आतंकवादी संगठनों से संबंधों की जांच कर रहे थे। उन्‍होंने अंदेशा जताया कि कि कहीं यही वजह अंकित शर्मा की हत्‍या का कारण तो नहीं बनी, सरकार को ये स्‍पष्‍ट करना चाहिए, अगर ऐसा है तो ये बहुत ही गंभीर मामला है। गौरतलब है कि दंगे के दौरान दिल्‍ली के चांदबाग इलाके में अंकित शर्मा की बेरहमी से हत्‍या कर दी गई थी। जिसमें ताहिर हुसैन का नाम सामने आया था, वहीं अंकित के परिवार ने भी ताहिर पर आरोप लगाया। पु‍लिस ने इस मामले में ताहिर के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है और उसकी बिल्डिंग को भी सीज कर दिया गया है, लेकिन फिलहाल वह गायब बताया जा रहा है।