उत्तराखण्ड न्यूज़जन समस्याएं

यहां शहर के हर घर में पीने के पानी को डीएम ने की शानदार व्यवस्था

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, अल्मोड़ा : डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट नितिन सिंह भदौरिया ने गर्मी के मौसम में अल्मोड़ा नगर  क्षेत्र में पेयजल समस्या का समाधान करने को लेकर शहर को 10 क्षेत्रों में बाँट दिया है. डीएम ने कहा जल संस्थान टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति करेगा. शहर के हर इलाके में पीने के पानी को लगातार प्रभावी व्यवस्था बनायी जा रही है. इसके लिए अलग अलग महकमों के विभिन्न अफसरों के कन्धों पर यह जिम्मेदारी डाली गयी है.  साथ ही सभी अधिकारीयों को ताकीद किया गया है कि शहर के लोगों को साफ़ पानी की आपूर्ति में किसी तरह की कमी नहीं आनी चाहिए.

इसके अलावा डीएम कि तरफ से निर्देशित  किया गया है कि जिम्मेदार अधिकारी आंवटित इलाकों में पेयजल वितरण प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करें।मीडिया लाइव, अल्मोड़ा : डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट नितिन सिंह भदौरिया ने जिले  में गर्मी के मौसम में अल्मोड़ा नगर  क्षेत्र में पेयजल समस्या का समाधान करने को लेकर शहर को 10 क्षेत्रों में बाँट दिया है. डीएम ने कहा जल संस्थान टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति करेगा. शहर के हर इलाके में पीने के पानी को लगातार प्रभावी व्यवस्था बनायी जा रही है. इसके लिए अलग अलग महकमों के विभिन्न अफसरों के कन्धों पर यह जिम्मेदारी डाली गयी है.  साथ ही सभी अधिकारीयों को ताकीद किया गया है कि शहर के लोगों को साफ़ पानी की आपूर्ति में किसी तरह की कमी न आ सके. इसके अलावा डीएम कि तरफ से निर्देशित  किया गया है कि जिम्मेदार अधिकारी आंवटित इलाकों में पेयजल वितरण प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने बताया कि पातालदेवी से कर्नाटकखोला के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी बी.एस. दुग्ताल, कर्नाटकखोला रोडवेज वर्कशाप से बेस अस्पताल तक जिला समाज कल्याण अधिकारी जगमोहन कफोला, खत्याड़ी से लोधिया तक सहायक निदेशक बचत अनिल कुमार टम्टा, करबला से पुलिस लाईन तक जिला युवा कल्याण अधिकारी डी.पी.एस. नेगी, पुलिस लाईन से धारानौला स्टेशन तक जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव नयन तिवारी, धारानौला स्टेशन सिकुड़ा बैण्ड तक मुख्य पशुचिकित्साधिकाराी डा. रविन्द्र चन्द्रा, सिकुड़ा बैण्ड शैल बाईपास तक सहायक निदेशक मत्स्य रितेश कुमार, करबला से लिंक रोड अल्मोड़ा तक जिला क्रीड़ा अधिकारी सी.एल. वर्मा, अलैक्जेण्डर गेट से मिलन चैक अल्मोड़ा तक वरिष्ठ परियोजना निदेशक उरेडा गिरीश मल्होत्रा एवं शिखर होटल से लक्ष्मेश्वर बाईपास तक जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चैबे को सैक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित सैक्टर अधिकारियों का यह उत्तरदायित्व होगा कि वे अपने-अपने सेक्टरों में जल संस्थान द्वारा टैंकरों के माध्यम से वितरित किये जाने वाले पेयजल वितरण का सत्यापन कर सत्यापन आख्या प्रतिदिन उपजिलाधिकारी सदर अल्मोड़ा को ईमेल या विशेष वाहक के माध्यम से उपलब्ध करायेंगे।