उत्तराखण्ड न्यूज़करप्शन/क्राइम

MEDIA LIVE : Dehradun Crime News: दहेज की मांग : विवाहिता के साथ मारपीट, पति समेत चार के खिलाफ FIR दर्ज

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून : विकासनगर के रसूलपुर निवासी एक विवाहिता ने दून निवासी अपने पति और ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। आरोप है कि पति समेत अन्य ससुरालियों ने दहेज़ की मांग की और उसे प्रताड़ि‍त किया, मारपीट की। मामला विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर का है। शादी के बाद से ही पति और अन्य ससुराली दहेज की मांग करने लगे। आए दिन गाली गलौज और पिटाई की।

MEDAI LIVE: कियारा आडवाणी ने खोले Sushant Singh Rajput की जिंदगी के कई राज, बोलीं- बस 2 घंटे सोते थे और…

मिली जानकारी के मुताबिक ससुरालियों के अत्याचार से परेशान विवाहिता ने मामला महिला हेल्प लाइन में डाला, जहां पर काउंसिलिंग में दोनों पक्षों के बीच सुलह न होने पर विवाहिता की तहरीर पर पति समेत चार ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

MEDIA LIVE : WEATHER UTTARAKHAND : इन जिलों में बदल सकता है मौसम का मिजाज, भरी गर्मी और उमस से मिलेगी राहत

रसूलपुर निवासी युवती की शादी अनमोल गोयल निवासी रायपुर रोड अधोइवाला देहरादून के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति और अन्य ससुराली दहेज की मांग करने लगे। आए दिन गाली गलौज और पिटाई की। विवाहिता ने अपने साथ हुए उत्पीड़न की पूरी दास्तान अपने मायके वालों को सुनाई। इसके बाद दहेज के लिए उत्पीड़न की शिकार महिला ने हेल्पलाइन में शिकायत की। एसएसआइ महावीर रावत के अनुसार मुकदमे में पति अनमोल कुमार गोयल, ससुर सत्येंद्र कुमार गोयल, अनिल कुमार समेत चार आरोपितों को नामजद किया गया है। मामले की विवेचना बाजार चौकी इंचार्ज पंकज कुमार को सौंपी गयी है।

MEDIA LIVE : खूब फल फूल रहा है देहव्यापार का गोरख धंधा, बड़ी संख्या में युवक-युवतियां गिरफ्तार