उत्तराखण्ड न्यूज़करप्शन/क्राइम

MEDIA LIVE : आंखों में मिर्च डालकर कर लूट करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे !

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून: थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत शिमला बाईपास रोड स्थित एसबीआई बैंक के सामने एक बुजुर्ग की आंखों में मिर्च डालकर दिनदहाड़े 3 लाख रुपये की लूट की गई थी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को दो दिन के भीतर दिल्ली के द्वारका स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया है।

MEDIA LIVE : कोरोना ने टाले एशियन गेम्स:चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते एशियन गेम्स की तारीखें बदलेंगी

पुलिस को आरोपी के कब्जे से लूट की रकम से मात्र ₹45 हजार मिले हैं। बताया जा रहा कि बाकी की रकम उसने आईपीएल सट्टे में उड़ा दिए। देहरादून में 3 लाख की लूट करने वाले आरोपी की पहचान सतेंद्र जाट (27) पुत्र राजकुमार के रूप में हुई है। आरोपी मूल रूप से हरियाणा के जोजो खुर्द भिवानी का रहने वाला है। देहरादून पुलिस ने लूट का खुलासा करते हुए बताया कि बुजुर्ग से 3 लाख की लूट करने वाला आरोपी सत्येंद्र जाट रेजीमेंट का जवान है, जो वर्तमान में बरेली में पोस्टेड है।

MEDIA LIVE : JAMMU-KASHMIR के कई नेताओं ने थामा ‘AAP’ का दामन, संजय सिंह ने BJP पर बोला हमला

इतना ही नहीं पुलिस की जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ कि आरोपी सत्येंद्र लंबे समय से आईपीएल सट्टेबाजी में लिप्त है। इसी वजह से उसने 3 लाख की लूट को अंजाम दिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया  कि वह लगभग 40 लाख की धनराशि कर्जे में लेकर अब तक आईपीएल सट्टे में हार चुका है। इसी रिकवरी को पूरा करने के लिए वह देहरादून पहुंचा, जहां उसे पता चला कि शिमला बाईपास रोड स्थित एसबीआई बैंक से बुजुर्ग राधा कृष्ण नैनवाल काफी सारा रुपया निकाल रहे हैं। बस इसी सूचना के आधार पर उसने बैंक के सामने किराने की दुकान से मिर्च खरीदी और जैसे ही बुजुर्ग रुपयों का थैला लेकर कार में बैठे, उसने उनकी आंखों में मिर्च डाल दिया और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया।

MEDIA LIVE : मोदी सरकार ने घटाया कोटा, जानिए अब जून माह से कितना मिलेगा गेहूं और चावल !

आरोपी सत्येंद्र ने पुलिस पूछताछ में बताया कि कुछ दिन पहले वह अपने साथ एक व्यक्ति को हरियाणा से गुमराह कर देहरादून  में भर्ती कराने के नाम पर लाया था। इसी दौरान उसने उससे नौकरी दिलाने के नाम पर 7 लाख रुपए भी ले लिए, जिन्हें वह आईपीएल सट्टे में गवां चुका है।

MEDIA LIVE : RBI : ईएमआई बढ़ा कर, सरकार महंगाई काबू कैसे करेगी?

देहरादून डीआईजी/एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि बुजुर्ग से हुई लूट के बाद करीब 225 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। छानबीन में मुखबिर से पता चला कि आरोपी एक होटल में ठहरा था, जहां से उसकी पहचान की गई। उसी के आधार पर खोजबीन करते हुए पुलिस दिल्ली के द्वारका स्थित होटल में पहुंची, जहां आरोपी ठहरा हुआ था। यहीं से पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की।

MEDIA LIVE : अब भगवान के दर्शन भी हुए महंगे !