चरस के साथ यूट्यूबर गिरफ़्तार…

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, हल्द्वानी: चंपावत पुलिस ने एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस टीम ने चरस बरामद किया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर ट्रेन से लखनऊ से खटीमा आ रही महिला यात्री से लूट की घटना सामने आई है।

नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चंपावत पुलिस ने एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से चरस बरामद किया है। रीठा साहिब पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में खटीमा के यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष रीठा साहिब कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुडम चौकी के पास चेकिंग के दौरान हाथीखाना वार्ड पांच खटीमा निवासी लव अग्रवाल को 410 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया।

आरोपी ने बताया कि वह चरस का आदी है. पहाड़ों से चरस इकट्ठा कर खटीमा गोटिया निवासी युवक के लिए ले जाता है. इसके बदले में वह उसे चरस और पैसे भी देता है। पूरे मामले में थाना रीठा साहिब थाने में आरोपी यू ट्यूबर के खिलाफ 20, 24 धारा 8/20/27 एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है।