उत्तराखण्ड न्यूज़करप्शन/क्राइम

MEDIA LIVE : घूमने के बहाने लाकर कर दी पत्नी की हत्या

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger
Haldwani murder case
प्रतीकात्मक फोटो

मीडिया लाइव, हल्द्वानी : दिल्ली में जिस महिला की गुमशुदगी एक माह पूर्व से दर्ज थी उसकी लाश यहां नैनीताल-हल्द्वानी एनएच पर रिया गांव के पास बने एक कलमठ से बरामद हुई है। महिला का पति उसे पहाड़ घूमाने के बहाने लाया और यहां उसका कत्ल कर दिया। जिसे शक्तिफार्म से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसी की कबूलनामे पर हत्याकांड का खुलासा हुआ हौर लाश भी बरामद हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल जिला मुख्यालय से करीब 13 किलोमीटर दूर रिया गांव के पास दिल्ली पुलिस ने नैनीताल की तल्लीताल थाना व ज्योलीकोट चौकी पुलिस की मदद से एक महिला का सड़ा—गला शव एक कलमठ से ​बरामद किया। यह लाश एक माह से अधिक पुरानी लगती है और नर कंकाल में तब्दील हो चुकी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शक्तिफार्म, ऊधमसिंह नगर निवासी राजेश राय पुत्र रणवीर रॉय दिल्ली के आनंद नगर में फड़ लगाता है। वहां वह डी-30 डाबरी थाना द्वारिका निवासी 26 वर्षीय बबीता पुत्री स्वर्गीय डाली राम के संपर्क में आया और उसने बबीता से शादी से पूर्व ही शारीरिक संबंध बना लिए। पहले तो वह शादी से बचता रहा, लेकिन जब बबीता ने उसके खिलाफ दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज किया तो मजबूरन उसे विवाह करना पड़ गया।

पुलिस के अनुसार इस बीच बबीता और उसका पति राजेश राय गत 12 जून से अचानक लापता हो गये। शक होने पर बबीता की मां ने द्वारिका के डाबरी थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई। इस बीच राजेश का मोबाइल बंद मिला पर उसकी आखिरी लोकेशन हल्द्वानी मिली। इस पर दिल्ली पुलिस ने उसे शक्तिफार्म में उसके घर से उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में उसने सारा सच उगल दिया और इस प्रकार इस हत्याकांड का खुलासा हो पाया।

शव की बरामदगी करती पुलिस टीम
सोमवार को दिल्ली पुलिस ने राजेश की निशानदेही पर रिया गांव के पास कलमठ से बबीता का कंकाल बरामद किया। राजेश के अनुसार वह बबीता व उसकी मां के तानों से तंग आ चुका था, उसकी जबरन शादी हुई थी। वह अपनी पत्नी को ठिकाने लगाकर मुक्ति पाना चाहता था। प्लान के तहत वह उसे उत्तराखंडों के पहाड़ों में घूमाने के बहाने 12 जून को उसे हल्द्वानी से होते हुए मौके पर लाया। वह दोनों पैदल ही घूम रहे थे। मौका पा उसने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी और शव कलमठ में डालकर बाहर से पत्थर की दीवार भी चिन दी थी। दिल्ली पुलिस की तत्परता व उत्तराखंड पुलिस के सहयोग से आखिरकार इस हत्याकांड का खुलासा हो ही गया।

यह भी पढ़ें: ? MEDIA LIVE : देहरादून में ऑनलाइन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 13 गिरफ्तार