उत्तराखण्ड न्यूज़

930 हुए यूके में कोविड पॉजिटिव, CM और मंत्रियों को कोरन्टीन की जरूरत नहीं, लेकिन बढ़ा सामाजिक दबाव

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून:  उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ कर 930 हो गया है. आज दोहपर दो बजे तक प्रदेश के दो जिलों चम्पावत और हरिद्वार से कोविड-19 पॉजिटिव की रिपोर्ट आई है. इन दोनों जनपदों से कुल 23 लोगों के संक्रमण की रिपोर्ट मिली है. जिसमें चम्पावत में 15 व हरिद्वार में 8 लोग शामिल हैं. वहीं सुबह से सीएम साहित कई अन्य नेताओं और अधिकारियों के सेल्फ कोरन्टीन होने की खबरों पर भी ब्रेक लग गया है. राज्य में  मुख्यमंत्री, मंत्री ,अधिकारी कोरन्टीन नहीं होंगे. डीजी हेल्थ ने साफ कर दिया हैै कि आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार  कैबिनेट में शामिल सभी लोगों को कोरन्टीन नहीं किया जाएगा . उनकी निगरानी की जाएगी. इसके अलावा वो अपने काम पर भी जा सकते हैं.

मालूम हो कि कि डीएम देहरादून को इस पर निर्णय लेना था. इस पर स्वास्थ्य  महानिदेशक से परामर्श के बाद साफ हो गया है कि कैबिनेट में शामिल रहे कम जोखिम वाले लोगों को कोरन्टीन होने की जरूरत नहीं है. हेल्थ डिपार्टमेंट उनकी निगरानी करेगा. अब सरकार के मंत्री और अधिकारी कहीं भी आ-जा सकते हैं.लेकिन जनहित में जिम्मेदार लोगों पर अब स्वतः ही दबाव बन गया है कि वे खुद भीड़-भाड़ में न जाएं.