हिंसक तेंदुए का खूंटे से बंधी गाय से आखिर माँ-बेटे का रिश्ता कैसे सम्भव हुआ, हर रात आता है अपनी इस माँ से मिलने

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

दो विपरीत स्वभाव वाले पशुओं के अनोखे रिश्ते के बारे में क्या आपके मन मे दूर-दूर तक खयाल भी आ सकता है. वह भी एक बेहद हिंसक जंगली और दूसरी चारा पत्ती खाने वाला बेहद सीधा मानवीय घरेलू पशु. लेकिन ये बात सच है और वह भी पूरे सौ आना सच. जी हां ! गुजरात के बड़ोदरा के एक गांव में हर रोज रात में ये तेंदुआ खूंटे से बंधी गाय से मिलने आता है और घंटों उसके पास बैठा रहता है.
इस बात  का

पता गांव वालों को तब चला जब उन्होंने कुछ रोज गांव के आवारा और पालतू कुत्तो को रात में एक ही वक्त पर डरते और भागते हुए देखा. कुछ रोज जब यह घटना रोज होने लगी तो गांव के लोग इस बात का पता लगाने में जुट गए. लेकिन कुछ पता नही चला पाया गांव में कोई अनहोनी घटना भी नहीं हो रही थी. फिर ग्रामीणों ने इसके लिए गांव के कुछ जगहों पर क्लोज सर्किट कैमरे लगाने का विचार किया गया. गांव में सीसीटीवी कैमरे लगाए दिए गए. जब रिकॉर्ड वीडियो देखा तो लोगों के होश फाख्ता हो गए. ऐसा नजारा जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था.

तेंदुवे और गाय की निकटता चैंकाने वाली घटना थी. करीब 3 घण्टे तक तेंदुआ वहीं गाय के पास बैठा रहता और फिर गांव में बिना किसी जानवर या इंसानों को नुकसान पहुचाए बिना वापस चला जाता. यह सिलसिला कई दिन तक चलता रहा. बाद में लोगों ने इस बात को पूरी दुनिया को इस सीसीटीवी के वीडियो को आस-पास के ग्रामीणों के साथ साझा किया.

इस रहस्य से पर्दा उठाया गाय के पुराने मालिक ने – 

उसने बताया कि 2010 में जब ये तेंदुआ छोटा था और इस गाय ने पहले बछिया को जन्म दिया था तब इस तेंदुए की मां को शिकारियों ने मार दिया था इसलिए वन विभाग वाले इस तेंदुए को उसकी गाय के पास लाते थे जहां वो उनके सामने ही दुध निकालकर तेंदुए को पिलाता था और इतने समय में तेंदुआ को गाय खुब दुलारती थी

फिर जब तेंदुआ बड़ा हो गया तो इसने दुध पीना बंद कर दिया और ये गाय भी उसने बेच दी।अभी भी तेदुए को लगता है कि ये गाय उसकी मां है और ये बहुत दिनों से इसको खोज रहा था , अब जाकर ये उसको मिली है तो इसीलिए ये उससे मिलने चला आता है।

इस तस्वीर के बारे में राज्यसभा के पूर्व सांसद रहे परिमल नथवानी ने एक ट्वीट करके जानकारी दी. उन्होंने लिखा, “न भूतो न भविष्यति ! एक ही तस्वीर में शिकारी और शिकार को एक-दूसरे को गले लगाते हुए देखकर बहुत अच्छा लगा. कई रातों तक ये तेंदुआ गाय से मिलने आता रहा, जिसे गाय ने अपने बच्चे की तरह प्यार दिया।दुनियाभर में मशहूर यह तस्वीर वडोदरा के अंतोली गांव की है.”
बेशक यह वीडियो और तस्वीरें आपने सोशल मीडिया पर देखा होगा लेकिन इसकी पूरी कहानी इस तरह से लोगों के सामने आई जो खुद में कई सन्देश छोड़ जाती है. खबर पुरानी है लेकिन रिश्तों और जज्बातों को समझने के लिए उपकार और कृतज्ञता को महसूस करने के लिए इसकी प्रासंगिगता हमेशा बनी रहेगी.