उत्तराखण्ड न्यूज़जन समस्याएंनेशनल ग्लोबल न्यूज़

सिलक्यारा टनल अपडेट : देर रात तक मिल सकती है अच्छी खबर 40 मीटर तक पहुंचे पाइप

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, सिल्क्यारा : उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए बचाव अभियान आज 11वें दिन भी जारी है। बुधवार को आए अपडेट में ताजा जानकारी ये है कि मजदूरों से बात करने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने ऑडियो कम्युनिकेशन शुरू किया है। सुरंग में फंसे मजदूरों तक भीतर माइक्रोफोन और स्पीकर भेज दिया गया है। वहीं जो बात पहले पाइप के जरिए की जा रही थी, वह अब माइक्रोफोन स्पीकर के जरिये होने लगी है। इसमें मजदूरों कि मानसिक स्वास्थ्य के बारे में भी विशेषज्ञों ने जानकारी हासिल की है। सुरंग में फंसे सभी लोगों से अलग अलग बात की जा रही है। अब तक की पूरी कवायद को लेकर आज दिन में केंद्र और राज्य के अफसरों ने मीडिया को जनकारी दी .

सचिव डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया कि कुछ मजदूरों को पेट में खराबी व दर्द की शिकायत थी, जिसके लिए दवाई भेजी गई है। साथ ही मजदूरों को कुछ जरूरी कपड़े, ब्रश, पेस्ट भी भेजे गए हैं। माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ क्रिस कूपर ने कहा कि अभियान सफलता की ओर बढ़ रहा है।

कांग्रेस अध्यक्ष पहुंचे सिलक्यारा
उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा और पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी सिलक्यारा पहुंचे हैं। उन्होंने अधिकारियों से बचाव अभियान कीजानकारी ली। सिलक्यारा सुरंग में ऑगर मशीन से 39 मीटर तक ड्रिलिंग हो चुकी है। कुल 57 से 60 मीटर तक ड्रिलिंग होनी है। अधिकारियों का कहना है कि सब कुछ ठीक रहा तो आज रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने की उम्मीद है।

सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए मंगलवार रात भर ड्रिलिंग का काम चला। ऑगर मशीन से 800 एमएम के छह पाइप डाले जा चुके हैं। 36 मीटर तक ड्रिलिंग की जा चुकी है। सातवें पाइप की वेल्डिंग का काम चल रहा है। ड्रिलिंग सकारात्मक दिशा में बढ़ रही है। अब सुरंग में करीब 20 से 22 मीटर की दूरी रह गई है। मजदूर करीब 56 मीटर अंदर हैं। ऐसे में रेस्क्यू आपरेशन के लिए आज का दिन अहम है।
मंगलवार को सिलक्यारा सुरंग के भीतर फंसे मजदूरों की पहली तस्वीर सामने आई थी। इससे पहले टीम को सफलता मिली और छह इंच का दूसरा फूड पाइप मजदूरों तक पहुंचा दिया गया था। इसी पाइप से उन्हें खाने के लिए खिचड़ी और मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जर भेजे गए थे। वहीं अगर सबकुछ ठीक रहा तो बृहस्पतिवार को मजदूर बाहर की दुनिया में सांस ले सकते हैं।