नीट यूजी परीक्षा को लेकर लगाई गई धारा 163
मीडिया लाइव, चमोली: 4 मई को आयोजित होनी वाली राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित नीट यूजी परीक्षा को लेकर प्रौद्योगिकी संस्थान कोठियाल सैण में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
परीक्षा को नकलविहीन व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी संदीप तिवारी के आदेशों के क्रम में परगना मजिस्ट्रेट चमोली राजकुमार पाण्डेय द्वारा परीक्षा केन्द्र की 200 मीटर की परिधि में धारा 163 लगायी गयी है। परीक्षा केन्द्र की 200 मीटर की परिधि के अन्तर्गत 5 से अधिक व्यक्ति एक स्थान पर एकत्र नहीं होंगे। परीक्षा केन्द्र के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग वर्जित रहेगा।
उन्होंने कहा कोई व्यक्ति परीक्षा केन्द्र के आसपास अस्त्र नहीं ले जाएगा। परीक्षा केन्द्र के आसपास फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेगी। परीक्षा केन्द्र में साहित्य, प्रेसनोट, पम्पलेट व पोस्टर बैनर नहीं लगाए जाएंगे। यह आदेश 3 मई की सायं 6 बजे से 4 मई की सायं 7 बजे तक तक प्रभावी रहेगा।