सामुदायिक निगरानी में दून के 48 हजार से ज्यादा लोग

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून : जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्वत ने अवगत कराया कि कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध y हेतु दैनिक सर्विलांस के आधार पर अब तक कुल 48996 व्यक्तियों को  सामुदायिक निगरानी (Community Surveillance     ) में रखा गया है। आज कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत संदिग्ध 51 व्यक्तियों के सैंपल जांच हेतु भेज गये है तथा आज स्वास्थ्य सर्वेक्षण केे अुनसार 38 जमातियों को इंस्टीट्यूशन क्वारेंटाइन में रखा गया है।  जनपद में कुल  कोरोना संक्रमित व्यक्ति की संख्या 18 हो गयी है, जिसमें 4 व्यक्ति ठीक हो गये हैं तथा वर्तमान में शेष 14 व्यक्ति उपचाररत् हैं।
आज जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु दून चिकित्सालय की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं सहित उपकरणों की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने अधिकारियों कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण हेतु किसी भी स्थिति से निपटने की पूर्व में तैयारी कर ली जाये। इसके अतिरिक्त जनपद में स्थित महन्त इन्दिरेश अस्पताल, जौलीग्रान्ट अस्पताल एवं प. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय (कोरोनेशन) में पर्याप्त संख्या में दवाईयां, रोगियों हेतु बैड सहित अन्य आवश्यक जांच उपकरण आदि के साथ ही कार्मिकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।