उत्तराखण्ड न्यूज़जन समस्याएं

बद्रीनाथ धाम में तीन फीट से अधिक बर्फ, आवाजाही में हो रही परेशानी

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, गोपेश्वर :  बद्रीनाथ धाम तक सीमा सड़क संगठन ने हाईवे वाहनों के लिए सुचारु कर दिया गया है। हालांकि बद्रीनाथ धाम में अभी भी तीन फीट से अधिक बर्फ है। महायोजना के तहत बदरीनाथ धाम में निर्माण कार्यों के शुरू होने में अभी वक्त लग सकता है।

बद्रीनाथ हाईवे हनुमान चट्टी से बद्रीनाथ के बीच तीन सप्ताह से अधिक समय से हाईवे बाधित था। फरवरी व मार्च माह में वर्षा व बर्फबारी से हाईवे पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई थी। सीमा सड़क संगठन के मशक्कत के बाद बदरीनाथ तक हाईवे से बर्फ हटाकर इसे सुचारु कर दिया गया है। हालांकि हाइवे पर रंडांग बैंड के आस पास हिमखंड के चलते फिसलन है।

बद्रीनाथ हाईवे हनुमान चट्टी से बद्रीनाथ के बीच तीन सप्ताह से अधिक समय से हाईवे बाधित था। फरवरी व मार्च माह में वर्षा व बर्फबारी से हाईवे पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई थी। सीमा सड़क संगठन के मशक्कत के बाद बदरीनाथ तक हाईवे से बर्फ हटाकर इसे सुचारु कर दिया गया है। हालांकि हाइवे पर रंडांग बैंड के आस पास हिमखंड के चलते फिसलन है।विपुल सैनी ने कहा कि बद्रीनाथ धाम में बर्फ पिघलने की स्थितियों पर प्रतिदिन अवलोकन किया जा रहा है। सीमा सड़क संगठन के कमांडर अंकुर महाजन का कहना है कि बद्रीनाथ धाम तक हाईवे सुचारु कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हाईवे पर हिमखंडों से बर्फ हटाने की स्थिति में हाईवे से बर्फ साफ किया जा रहा है।