MEDIA LIVE : हमलावर हो रहे आवारा मवेशियों से इस तरह निपटा जाएगा यहाँ

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

अल्मोड़ा/ रानीखेत : लावारिस जानवरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए छावनी परिषद, प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन ने चिन्हीकरण अभियान शुरू कर दिया है। पालतू पशुओं का लावारिस छोड़ने वाले पशुपालकों के खिलाफ अब सख्ती से निपटा जाएगा। छावनी परिषद ने ऐसे 22 पशुुओं का चिन्ह्ति कर पशुपालकों को नोटिस जारी कर दिए हैं। यह निर्णय लिया है छावनी परिषद, प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन ने। इसके लिए पशुओं का चिन्हीकरण अभियान चलाया जाएगा।

MEDIA LIVE : चम्पावत उपचुनाव में सीएम धामी को ढील देने के मूड में नहीं कांग्रेस, खटीमा का अनुभव होगा इस्तेमाल !

आवारा पशु इन इलाकों में व्यापारियों के लिए सिर दर्द बने हुए है। इन मवेशियों में शामिल आवारा सांड आय दिन लोगों पर हमला कर लेते हैं।

MEDIA LIVE : सूर्यधार पर फुल फॉर्म में महाराज: अफसरों को दो टूक दे रहे हिदायत
लंबे समय से लोग इन जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं। यहाँ नगर पालिका, छावनी परिषद और प्रशासन ने पशुपालन विभाग के साथ पशुओं के चिन्हीकरण का अभियान शुरू कर दिया है।

MEDIA LIVE : बाबा की काली करतूत : किशोरावस्था से करता आया दुष्कर्म , शादी के बाद बेटियों पर भी थी बुरी नजर

इस कड़ी में 22 पशुपालकों को पशु लावारिस छोड़ने के जुर्म में नोटिस भी जारी कर दिए हैं। छावनी परिषद के स्वच्छता निरीक्षक एपी सिंह ने बताया कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। टैग के आधार पर पशुओं का चिन्हीकरण किया जा रहा है। नोटिस जारी करने के बाद भी पशुपालक नहीं मानते तो ढाई हजार रुपये का चालान किया जाएगा।

MEDIA LIVE : जनता की समस्याओं का हल सर्वोच्च प्राथमिकता पर हल की जाएं : शहरी विकास मंत्री