MEDIA LIVE : रुड़की में पहले तमंचे के बल पर दुष्कर्म, फिर पंचायत का निकाह का फरमान, अब दहेज का मुकदमा दर्ज

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव,रुड़की/हरीद्वार: रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में तमंचे की नोक पर पहले दुष्कर्म उसके बाद शादी और बाद में वर वधू पक्ष के बीच मारपीट हो गई। मामला कोतवाली पहुंचा। वहां लड़की पक्ष की शिकायत पर वर पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

MEDIA LIVE : यमनोत्री धाम वाली सड़क पर भारी जाम, बड़े वाहनों की आवाजाही पर प्रशासन ने लगाई रोक, फ़िलहाल हाइवे बंद !

जानकारी के मुताबिक मंगलौर कोतवाली में एक युवती ने तहरीर देकर बताया कि बीती 13 अप्रैल को उसके माता पिता उपचार के लिए ऋषिकेश एम्स अस्पताल में गए थे। वो लोग देर रात तक वापस नहीं लौटे। युवती ने बताया कि गर्मी के कारण वह अपने भाई और बहनों के साथ घर के बरामदे में सोई हुई थी। रात में गांव का ही एक युवक घर में घुस आया।

MEDIA LIVE : तीन दिन से लापता युवक की लाश बरामद , आरोपियों ने किया गुनाह कबूल!

युवती का आरोप है कि युवक ने तमंचे के बल पर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीड़ित युवती ने पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को घर पहुंचने पर दी। इस पर परिजनों ने युवक के घर जाकर विरोध किया। बाद में गांव के कुछ प्रभावशाली लोगों की मध्यस्थता में पंचायत बैठाई गई। पंचायत में फैसला हुआ कि दोनों का विवाह कर दिया जाए। तारीख तय होने के बाद 16 मई को दोनों की शादी कर दी गई।

MEDIA LIVE: एक बेटी की कलंक कथा : पिता पर लगाया था दुष्कर्म का आरोप, दो साल बाद मिला न्याय !

युवती के अनुसार इस दौरान युवक के परिजनों ने शादी का पंजीकरण करवाने से पहले पांच लाख रुपये की नकद और मोटर साइकल की मांग कर डाली। पीड़िता के अनुसार उसके परिजनों ने युवक व उसके परिवार के लोगों से इस संबंध में बात करनी चाही। इस पर युवक और उसके परिवार के लोगों ने उसके मायके वालों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट कर दी। मारपीट में युवती के परिजनों को चोटें भी आई हैं।

MEDIA LIVE : एससी भोजन माता के हाथ का खाना नहीं खाने का मामला !

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर नामजद 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले में मंगलौर कोतवाली के एसएसआई रफत अली ने बताया कि 8 नामजद आरोपियों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। केस की जांच महिला एसआई अंशु चौधरी को सौंपी गई है।

MEDIA LIVE : INVESTIGATION : आठ अफसर 19 दिन में कैसे करेंगे 697 सहकारी समितियों की जांच ?