MEDIA LIVE : कोरोना अपडेट : भारत में COVID-19 केसों में फिर 15 प्रतिशत उछाल

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

नई दिल्ली : भारत में कोरोना केसों में फिर से 15 प्रतिशत उछाल देखने को मिला है. गुरुवार को देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,380 नए मामले दर्ज किए गए. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 187.07 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. वहीं  देश में वर्तमान में एक्टिव केस 13,433 है. रिकवरी रेट वर्तमान में 98.76% है।

MEDIA LIVE : पान मसाला के एड पर ट्रोल हुए अक्षय कुमार ने फैंस से मांगी माफी, किया ये बड़ा एलान

पिछले 24 घंटे में 1,231 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,25,14,479 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 56 लोगों की मौतें हुई हैं. डेली पॉजिटिवटी रेट 0.53% है. विकली पॉजिटिवटी रेट 0.43% है. अबतक 83.33 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हुई है. पिछले 24 घंटों में 4,49,114 कोरोना टेस्टिंग हुई है।

MEDIA LIVE : योगी सरकार का बड़ा फैसला: नए पैटर्न से होंगी यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, ग्रेजुएशन में लागू होगा ग्रेडिंग सिस्टम

बता दें कि दिल्ली में 10 अप्रैल को संक्रमण के 608 उपचाराधीन मामले थे, जिनमें से केवल 17 (2.80 प्रतिशत) मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत थी. राष्ट्रीय राजधानी में 16 अप्रैल को उपचाराधीन मामले दोगुने होकर 1,262 पर पहुंच गए लेकिन अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या सिर्फ 29 (2.3 प्रतिशत) थी. इसके दो दिन बाद दिल्ली में उपचाराधीन मामले बढ़कर 1,729हो गए , जिनमें से 40 (2.31 प्रतिशत) मरीज अस्पतालों में भर्ती है।

MEDIA LIVE : उत्तराखंड में आज से सघन सत्यापन अभियान: प्रदेश में 10 साल से रह रहे लोगों, रेहड़ी पटरी वालों और किरायेदारों का होगा वेरिफिकेशन

अस्पतालों में ऑक्सीजन की जरूरत वाले मरीजों की संख्या नंबर के आधार पर बढ़ी है,लेकिन इनका प्रतिशत कम हुआ है. आंकडों के अनुसार दस अप्रैल को छह मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे जो उपचाराधीन मामलों का 0.99 प्रतिशत है,वहीं 18 अप्रैल को 12 मरीज ऑक्सीजन ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे जो कुल उपचाराधीन मामलों का 0.69 प्रतिशत है।

MEDIA LIVE : Sarkari Naukri : देश के सबसे बड़े बैंक ने निकाली भर्ती, एससीओ कैडर के पदों पर मिलेगी नौकरी