MEDIA LIVE : सीएम धामी का रोड शो: उपचुनाव सीट पर झोंकी ताकत
मीडिया लाइव, देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुमाऊं दौरे पर रहे । धामी को चंपावत सीट से उपचुनाव लड़ना है। वे उपचुनाव के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं। उनका यह दौरा इसी नजरिये से देखा जा रहा है। धामी ने यहाँ टनकपुर-बनबसा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे। यहां सीएम ने बनबसा से टनकपुर तक रोड शो किया, बनबसा स्टेडियम में हेलिकॉप्टर से पहुंचे थे। बनबसा से टनकपुर तक रोड शो के बाद उन्होंने टनकपुर के गांधी मैदान में रैली की । इसके बाद शाम को मुख्यमंत्री धामी टनकपुर से देहरादून रवाना होंगे। रोड शो के दौरान सीएम के साथ सांसद अजय टम्टा और पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी भी मौजूद रहे।
MEDIA LIVE : चारधाम यात्रा को लेकर अफसर–कर्मचारियों को तल्ख तेवरों के साथ महाराज की दो टूक नसीहत !
इस कमेटी में शामिल न्यायविदों, प्रबुद्धजनों और सेवानिवृत्त लोगों की ओर से तैयार ड्राफ्ट के आधार पर सिविल कोड तैयार किया जाएगा। उन्होंने बिजली संकट को पूरे देश की समस्या बताते हुए कहा कि सरकार इससे निपटने के उपाय कर रही है। यह बात उन्होंने बुधवार शाम रुद्रपुर के एक होटल में आयोजित स्वागत कार्यक्रम के दौरान कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सिर्फ कोरी घोषणाएं नहीं करती, बल्कि घोषणाओं को धरातल पर उतारती भी है।
उन्होंने विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन रुद्रपुर में भाजपा के दोबारा सत्ता में आने पर यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने की घोषणा की थी जो शीघ्र पूरी की जाएगी। इसके बाद सभी धर्मों के नागरिकों के लिए एक समान कानून लागू हो जाएगा। इसके साथ ही किच्छा में भी जल्द एम्स के सेटेलाइट सेंटर का निर्माण शुरू होने जा रहा है। नजूल की भूमि पर मालिकाना हक देने के लिए भी शीघ्र नजूल एक्ट बनने जा रहा है।
MEDIA LIVE : देहरादून में सड़कों पर वाहन पार्क नहीं करने पड़ेंगे , बनने जा रही है बहुमंजिला पार्किंग
प्रदेश में वर्तमान में चल रहे बिजली संकट की समस्या पर धामी ने कहा कि यह सिर्फ उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश की समस्या है। इस समस्या से निपटने के लिए सरकार उपाय कर रही है। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों के अपराधियों के छुपने के लिए उत्तराखंड में आने की घटनाएं बढ़ रहीं हैं। इसको लेकर पूरे प्रदेश में बाहरी राज्यों के लोगों का सत्यापन किया जा रहा है ताकि राज्य में शांति कायम हो सके।
MEDIA LIVE : सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए , कारणों से सम्बंधित डाटा मौके पर फीड किया जाएगा