शर्मनाक : माँ-बेटा घर में ये क्या करते हुए पकड़े गए
मीडिया लाइव, देहरादून : पटेलनगर पुलिस ने ब्रह्मपुरी क्षेत्र में माँ-बेटे द्वारा एक घर में संचालित सेक्स रैकेट में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा शिकायत मिलने पर घर पर छापे के दौरान तीन पीड़ित युवतियों को छुड़ाया गया.
पुलिस के मुताबिक पुलिस अधिकारियों को फ़ोन से ब्रह्मपुरी में एक घर में अनैतिक देह व्यापार की सूचना मिली थी. मौके पर पुलिस टीम ने एक घर में छापा मारा तो वहां पर कुछ लोगों के बीच पैसे के लेनदेन की बातचीत चल रही थी. मकान की तलाशी लेने पर वहां कुछ युवतियां और पुरुषों को आपत्ति जनक हालात में पकड़ा गया. पकड़े गए लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि मकान स्व लॉरेंस के नाम पर है और अब उसकी पत्नी सलीना इस घर की मालकिन है. उसने बताया कि वह अपने बेटे नितिन पुत्र स्व. लॉरेंस के साथ मिलकर मेरठ, मुजफ्फरनगर सहित बाहरी प्रदेश से यहां लड़कियों को सेक्स रैकेट चलाने के लिए बुलाती है. जिसमें वह पचास परसेंट कमीशन लेती है. पूरा धंधा व्हाट्सएप के माध्यम से चलाया जा रहा था. जिसमें लड़कियों की फ़ोटो भेजकर ग्राहकों से सौदा तय होता था और फिर वो उसके घर पर आते थे. पुलिस ने मौके से आरोपी महिला के ऑटोचालक 22 वर्षीय बेटे नितिन और आजम पुत्र मुजलिम जोकि वैल्डिंग का काम करता है और मदनलाल पुत्र अमरचंद जोकि लखीबाग में लकड़ी व्यापारी है को भी गिरफ्तार किया. वहीं पीड़ित युवतियों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से ब्रह्मपुरी कॉलोनी के लोग पटेलनगर थाना पुलिस की तारीफ कर रहे हैं. मोहल्ले के ही एक शख्स ने बताया कि ऐसे लोगों के कारण पूरी कॉलोनी बदनाम होती है. पुलिस टीम में सीओ लोकेश सिंह, थाना प्रभारी रितेश शाह, एसआई विपिन बहुगुणा,मुकेश भट्ट, हेमलता और अनिता बिष्ट सहित पुलिस कर्मी शामिल थे.