कोरोना वायरस : ग्लोबल हैल्थ इमरजेंसी घोषित
चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस का असर दुनिया के बड़े हिस्से में दिखने लगा है। पिछले एक माह के दौरान चीन में इसके संक्रमण से 213 मौतें हो चुकी है। जबकि अन्य देशों में भी इस वायरस का असर दिखने लगा है। भारत में भी कोरोना से एक मौत हो चुकी है। इस वायरस के तेजी से फैलने से चिकित्सा विज्ञानी चिंतित हैं। अब तक कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोई ठोस उपाय भी नहीं सामने नहीं आ सका है। जिसने इस चिंता को और बढ़ा दिया है। इस स्थिति को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आज ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी है। इसके साथ ही चीन समेत कुछ अन्य देशों को हाई रिस्क देशों की सूची में शामिल किया गया है। जिसमें भारत का नाम भी शामिल है। चिकित्सा विज्ञानियों के मुताबिक जिन देशों में हेल्थकेयर सिस्टम कमजोर है, कोरोना वायरस के कारण वहां हालात औऱ भयावह हो सकते हैं। फिलहाल सावधानी बारात कर ही इस मुसीबत से बचा जा सकता है। खास टूर पर कोल्ड ड्रिंक्स, आइसक्रीम, फ़ास्ट फ़ूड आदि से इसका तेजी से संक्रमण हो रहा है।