उत्तराखण्ड न्यूज़करप्शन/क्राइम

लड़ाई के दौरान उतारा मौत के घाट

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, रुड़की:  मंगलौर कस्बे के मोहल्ला किला में आज सुबह लड़ाई के दौरान एक व्यक्ति को मोहल्ला किला के ही कुछ लोगों ने इतना मारा की उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पूरे मोहल्ले में सन्नाटा छा गया. मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और आरोपियों के घर पर दबिश दी पर तब तक आरोपी अपने परिवार के साथ मौके से फरार हो गए.

मृतक के बेटे तमकीन ने बताया कि जिस वक्त यह झगड़ा हुआ वह सब बहार गए हुए थे और लड़ाई के दौरान चार पाँच लोगों ने उन्हें इतना मारा की उनकी मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल अभी तक मृतक के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नही दी गई पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.