उत्तराखण्ड न्यूज़करप्शन/क्राइम

नही रुक रहा अवैध शराब का कारोबार

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, रूडकी : देहात क्षेत्रों में अवैध शराब का कारोबार रुकने का नाम नही ले रहा है। आबकारी विभाग की टीम ने नारसन कला गांव में मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की जिसमें मौके से 500 लीटर लहन और 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की।।वही आरोपी व्यक्ति से मौके से फरार हो गया आबकारी विभाग की टीम ने बरामद लहन और कच्ची शराब को मौके पर नष्ट किया।।जिससे शराब बनाने वाले माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है.

आपको बता दे कि आबकारी विभाग द्वारा समय समय पर कच्ची शराब के कारोबार करने वालो पर छापेमारी की जाती रहती है .