कैसा हो लॉकडाउन 5.0, पीएम और एचएम कर रहे बैठक
मीडिया लाइव, नई दिल्ली : लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच बैठक चल रही है. अमित शाह ने कल सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से बात की थी.
लॉकडाउन 5.0 पर प्रधानमंत्री आवास पर मोदी और शाह के रहे बैठक :
होम मिनिस्टर अमित शाह ने गुरुवार को देश के तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात पांचवें लॉक डाउन के बारे में चर्चा की थी. सरकारी सूत्रों से जो जानकारी निकलकर आ रही है. उसमें आगे की रणनीति पर बात हो रही है.
आपको बता दें कि देश में कोरोना महामारी की बढतई मामलों को दखते हुए लॉकडाउन के पांचवें चरण पर बड़े तेजी से मंथन शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री के बीच इस मुद्दे पर पर बैठक चल रही है. गौरतलब है कि कल ही अमित शाह ने सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से इस मसले के विस्तार पर बात की थी. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्रियों की राय से पीएम को अवगत कराया जा रहा है.
जैसा कि आप जानते हैं कि, लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई की आधी रात को खत्म होने वाला है. जिसमें बस दो रोज बाकी राह गए हैं. लिहाजा ऐसे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार शाम सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को फोन कर लॉकडाउन के आगले चरण के बारे में उनकी राय जाननी चाही.
गृह मंत्री अमित शाह ने अर्थव्यवस्था को और खोलने को लेकर विभिन्न राज्यों की आशंकाओं और चिंताओं को सुना. पश्चिम बंगाल जैसे राज्य जब श्रमिक ट्रेनें शुरू हुईं थीं, तब प्रारंभ में बड़े पैमाने पर प्रवासियों को लेकर चिंतित थे. जबकि हरियाणा ने गुरुवार को एक बार फिर दिल्ली से लगी सीमा को सील कर दिया गया है. ऐसे ही हालात कई और राज्यों में हो सकते हैं.