नेशनल ग्लोबल न्यूज़

COVID-19 पर राहुल गांधी ने कहा: चुनौती ही नहीं, अवसर भी

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव : कोरोना वायरस से जूझ रहे देश से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ! Covid-19 महामारी सबके लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है लेकिन यह एक अवसर भी है। हमें संकट के दौरान जरूरी उपायों पर काम करने के लिए वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और डेटा विशेषज्ञों को जुटाने की आवश्यकता है। राहुल ने एक ट्वीट के जरिए अपनी ये बातें कहीं।

बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने शुक्रवार को वी.सी. में जरिये मीडिया से कहा था कि कांग्रेस शासित राज्य कोरोना की महामारी का डटकर मुकाबला कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में एक अस्पताल से जुड़ी खबर साझा करते हुए राहुल ने एक ट्वीट में कहा कि कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी कोविड-19 का डटकर मुकाबला कर रहे हैं। संक्रमित लोगों के इलाज के लिए नए और विशेष अस्पताल तैयार किए जा रहे हैं, जैसे छत्तीसगढ़ में यह 200 बेड का कोरोना अस्पताल है। जो मात्र 20 दिन में मरीजों के इलाज के लिए तैयार किया गया है। इस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि राज्य ने महामारी से लड़ने की तैयारी उसी दिन से शुरू कर दी थी जब आपने (राहुल) पहली बार आगाह किया था। हम मिलकर लड़ेंगे और मिलकर जीतेंगें भी.