उत्तराखंड कोरोना: विस्फोटक हालात 173 पहुंची पॉजिटिव की संख्या
नई अपडेट के मुताबिक उत्तराखंड कोरोना ब्रेकिंग: 173 पहुंची पॉजिटिव की संख्या मे 7 चम्पावत तो 4 देहरादून व 1 हरिद्वार में बढ़े केस.Coronavirus(Covid-19)
मीडिया लाइव देहरादून: उत्तराखंड में अब कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बहुुुत तेजी सेे बढ़े हैं. आज कई बार की अपडेट के आंकड़े सामने आए हैं. लगता है शनिवार को तो कोरोना राज्य में विस्फोट कर दिया है. अभी 11;30 मिनट पर जो स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार अपडेट जारी किया है. उसमें कोरोना सैंपल जाँच रिपोर्ट के मुताबिक आज 20 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। यह पहली बार है जब राज्य में कोरोना के एक साथ 20 मामले सामने आए हैं। अभी शाम तक मरीजों की संख्या बढऩे की आशंका है।

आज प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव आये 20 मरीजों में से 7 लोग अकेले चम्पावत जिले के रहने वाले हैं। जबकि 3 उत्तरकाशी से, 3 अल्मोड़ा से, 2 नैनीताल से, 2 पिथोरागढ़ से, 2 देहरादून से तथा 1 कोरोना पॉजिटिव हरिद्वार जिले का रहने वाला है। जिसके बाद अब राज्य में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 173 हो गया है. कोरोना बम फूट गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार 11.30 जारी कोरोना सैंपल जाँच रिपोर्ट के मुताबिक आज 11 बजे तक प्रदेश में 20 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। यह पहली बार है जब राज्य में कोरोना के एक साथ 20 मामले सामने आए हैं। अभी शाम तक मरीजों की संख्या बढऩे की आशंका है।
आज प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव आये 20 मरीजों में से 07 लोग अकेले चम्पावत जिले के रहने वाले हैं। जबकि 03 उत्तरकाशी से, 03 अल्मोड़ा से, 02 नैनीताल से, 02 पिथोरागढ़ से, 02 देहरादून से तथा 01 कोरोना पॉजिटिव हरिद्वार जिले का रहने वाला है। जिसके बाद अब राज्य में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 173 हो गया है.
मीडिया लाइव, देहरादून शनिवार की सुबह फिर एक बार उत्तराखंड के लिए बुरी खबर लेकर आई. कोरोना को लेकर यह बुरी खबर कुमाऊं से है. कुमाऊ के चम्पावत में आज सुबह जो आंकड़ा निकलकर आया वह चौंकाने वाला है. यहां एक साथ 7 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इस खबर से जिले के स्वास्थ्य और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा गया है। आज जैसे ही लोगों को जिले में सात लोगों के कोविड 19 पाॅजीटिव पाए जाने की खबर मिली, लोगों में दहशत और चिंता छा गई। वहां के सीएमओ डाॅ.आरपी खंडूरी ने सात केस पाॅजीटिव पाए जाने की पुष्टि की है। सीएमओ के मुताबिक, सभी को आइसोलेट किया गया है। सातों को चम्पावत जिला अस्पताल में भर्ती किए जाने की तैयारी की जा रही है। सीएमओ ने बताया है कि शनिवार को पाॅजीटिव पाए गए लोगों के साथ आए अन्य लोगों के भी सैंपल लिए जाएंगे। उनकी ट्रैवल हिस्ट्री जुटाई जा रही है। वे लोग जिन जिन बसों से आए थे, उन बसों में सवार सभी लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 153 थी। चम्पावत जिले में शनिवार को एक साथ सात नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 160 हो गई है। संक्रमण की बढ़ती रफ्तार से शासन की चिंताओं मेंं भी लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है