BJP के इन उम्मीदवारों ने किया नॉमिनेशन
मीडिया लाइव : चुनावी रण में विपक्षी दलों से हर मामले में बीजेपी आगे दिख रही है। इसे पार्टी की नामांकन कराने की प्रक्रिया और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा से ही समझा जा सकता हैं। शुक्रवार को उत्तराखंड की गढ़वाल सीट पर पौड़ी में भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत और देहरादून में टिहरी सीट पर माला राजलक्ष्मी ने नामांकन दाखिल कर दिया है। तीरथ सिंह रावत के नामांकन में सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत, विधायक मुकेश कोली, लैंसडौन विधायक दलीप रावत, देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी, भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र रावत, महिला जिलाध्यक्ष मधु कुकसाल, पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्कर जोशी, पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष जदली, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री भारत बिष्ट, आदि मौजूद रहे।
नामांकन के दौरान भीड़ जुटाने के लिए भाजपा ने खासे इंतजाम किए हैं। उनकी कोशिश यह है कि उनके बाद जब कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन होगा तो वह उन्नीस साबित नहीं होने चाहिए। नामांकन के बाद पार्टी प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत व भाजपा के अन्य नेता रामलीला मैदान में जन सभा को संबोधित करेंगे।