लॉकडाउन में दिल्ली के पास फंसे है तो, यहां संपर्क करें…
वरिष्ठ पत्रकार और सोशल ऐक्टिविस्ट चारू तिवारी की अपील।
दिल्ली और इसके आसपास केरोना के कारण हो रही दिक्कतों का सामना करने के लिये सामुदायिक प्रयास किये गये हैं। हमारे साथी बृजमोहन उप्रेती की अगुवाई में किये जा रहे इन प्रयासों से अगर जरूरतमंद लोगों की मदद हो सकती है हमे खुशी होगी। यह समय साथ चलने का भी है। सामुदायिक प्रयास की एक अपील-
देश मैं कोरोना वायरस को हराने की लड़ाई निर्णायक दौर पर चल रही है जिसका सबसे बड़ा हथियार है लॉक डाउन व् सोशल डिस्टैंसिंग , सरकार अपने स्तर पर बहुत सारे प्रयास कर रही है लेकिन फिर भी सब जगह सरकार पहुच जाए यह संभव नहीं है , बहुत बेसहारा लोग अभी भी भूखे व खुले आसमान के नीचे सोने के लिए मजबूर है , कुछ की जरूर सहायता हम कर सकते है , इसी कर्म को पूरा करने के लिए समाज सेवी बृजमोहन उप्रेती जी ने अपनी सोच के कुछ साथियो से बात की और वह इस मंगल कार्य मैं अपना सहयोग देने के लिए तैयार हो गए ।
ऊत्तराखंड मूल के बेसहारा व जरुरत मंद लोग जो इस लॉक डाउन से प्रभावित है उनके लिए इस ग्रुप ने लिए खाने और रहने की जगह व्यवस्था दिल्ली एन सी आर मैं इन स्थानों पर की है , क्षेत्र के साथ उस स्थान के आयोजक का संपर्क नंबर नीचे दिया गया है :
नयी दिल्ली
बृजमोहन उप्रेती 9312836126
रमन मंडवाल 9953312454
बुराड़ी
Name:Devinder Mehta Ji Uemd
Phone:+919971095421;
S M kotnala : 9873656112
महरौली
Roshani chamoli 9811107152
Gokul Mandwal 9999262819
किशोर भट्ट 9211665914
वसुंधरा/वैशाली/इंदिरापुरम
हंसा अमोला 9971122449
उमेश पन्त 9899221158
खुशाल सिंह बिष्ट 9650290885
क़ुतुब विहार/श्याम विहार /गोयला डेरी
मनमोहन गुसाईं 8744864709
धर्म सिंह रावत 9718447788
जमुना पार क्षेत्र
गढ़देशीय भ्रातृ मंडल (रजि.)
विजेंद्र रावत 9013250346
राकेश डंडरियाल 9873412726
मनोज रतूड़ी। 8810591619
देवेंदर सजवाण 9818791542
देवेंदर सिंह रावत 9810338899
मनोज भंडारी 8826799880
केशव पुरम
राजू बिष्ट 9711996525
प्रेम पी भट्ट 9213929235
गुडगाँव
देवेंदर नेगी 9990720004
यह पहल अभी दिल्ली और एन सी आर के इन क्षेत्रों तक सीमित है, समाज के बहुत लोग इस मुहिम से जुड़ना चाहते है और सहयोग भी करना चाहते है , इन सबके लिए आप बृजमोहन उप्रेती जी से फ़ोन न 9312836126 पर संपर्क कर सकते है । आप सब का यह प्रयास एक जरुरत मंद को इस लॉक डाउन मैं सहारा प्रदान कर सकता है और साथ ही कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार के हाथ मजबूत कर सकता है ।
कोरोना से बचे , घर में सुरक्षित रहे ।