उत्तराखण्ड न्यूज़सरकार/योजनाएं

अतिक्रमण पर दिखेगी कार्यवाही

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

देहरादून : अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर जिला प्रशासन कुछ वक्त पहले एक्टिव मोड पर नज़र आ रहा था हालांकि कुछ वक्त से जिलाप्रशासन का यह अभियान ठन्डे बस्ते में नज़र आ रहा है .

जिलाधिलारी सोनिका के अनुसार त्यौहारी सीज़न की वजह से यह अभियान कुछ वक्त के लिए रोक दिया गया था लेकिन जल्द ही इसको लेकर कार्यवाही देखने को मिल सकती है. खास तौर पर वह अतिक्रमण जो सड़क के किनारे बने हुए हैँ उनको पहले चिन्हित कर ध्वस्तीकरण किया जायेगा