रामनगर : विजय दिवस के मौके शहीदों किया याद
मीडिया लाइव, रामनगर : यहाँ करगिल विजय दिवस के मौके पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों ने कारगिल शहीदों को शहीद पार्क लखनपुर चुंगी पर श्रद्धासुमन अर्पित कर पुष्पांजलि अर्पित की।ब्लॉक प्रतिनिधि चंद्रमोहन सिंह मनराल ने कहा शहीदों हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। जिन्होंने देश के रक्षा करगिल में शहीद हुए। उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
विजय दिवस मौके पर सूबेदार मेजर कुलवंत सिंह रावत ब्लॉक प्रतिनिधि चंद्रमोहन सिंह मनराल सचिव भुवन डंगवाल संगठन मंत्री भारत बंन्धु रावत क्या टेकर भगवान सिंह चौहान सूबेदार मेजर ओन्ली कैप्टन ललित मोहन खाती सीएचएम भरत सिंह रावत सेना मेडल औनरी ले० पूरन सिंह बिष्ट श्रीमती जयंती देवी सभासद कमला ढौंडियाल आदि पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों मौजूद थे।







