अन्य

MEDIA LIVE : 6 मार्च को उत्तराखंड सयुंक्त ट्रेड यूनियन का सम्मलेन, 6 मार्च को उत्तराखंड सयुंक्त ट्रेड यूनियन का सम्मलेन, मजदूर विरोधी मोदी सरकार के खिलाफ की जाएगी हड़ताल कि तैयारी

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

ये भी पढ़ें :MEDIA LIVE : उत्तर-भारत का टॉप मोस्ट वांटेड गैंगस्टर काला राणा उर्फ टाइगर गिरफ्तार

मीडिया लाइव , देहरादून : उत्तराखंड संयुक्त ट्रेड यूनियन संघर्ष समिति ने दून में ट्रेड यूनियनों का राज्य स्तरीय सम्मेलन कराने का फैसला लिया है। छह मार्च को होने वाले सम्मेलन में 28, 29 मार्च को अखिल भारतीय हड़ताल को सफल पर विचार विमर्श होगा।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : अस्पताल की दो शाखओं ने पेश किये फर्जी बिल, कार्रवाई तय

इंटक अध्यक्ष के पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने बताया कि मोदी सरकार मजदूरों के सुरक्षा कवच श्रम कानूनों को समाप्त कर उन्हें गुलामी की ओर धकेल रही है, जिससे मजदूरों के सामने जिल्त की जिंदगी जीने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज ने कहा कि केंद्र की मजदूर विरोधी नीतियों में श्रम कानूनों को लगभग समाप्त करके चार श्रम संहिताएं, जोकि मालिकों के पक्ष में व मजदूरों के शोषण को बढ़ाने के लिए बनाने के खिलाफ है। बैंक बीमा, सहित अन्य सरकारी संस्थानों के निजीकरण के खिलाफ यह हड़ताल की जा रही है। एटक के प्रांतीय महामंत्री अशोक शर्मा ने कहा कि मजदूर अपनी गुलामी कभी स्वीकार नही करेगा वह संघर्ष कर केंद्र सरकार को पीछे हटने के लिए मजबूर कर देगा।

ये भी पढ़ें : अवैध संबंधों का अंजाम : पत्नी और सास की हत्या करने वाले सख्स ने की आत्महत्या