MEDIA LIVE : मुस्लिम युवक को नहीं मिली महाशिवरात्रि के दिन जलाभिषेक की अनुमति
मीडिया लाइव : आज फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि के पावन मौके पर सर्वधर्म का सन्देश देने के मकसद से एक गैर सनातन धर्मी युवक शिव का जलाभिषेक करना चाहता था। लेकिन मौके की नजाकत को समझते हुए पुलिस ने इजाजत देने से इंकार कर दिया। खबर विस्तार से एक मुस्लिम युवक ने जलाभिषेक करने की इच्छा जताई। बकायदा युवक ने एसडीएम से बाहरपीली गांव में मंदिर में जलाभिषेक करने की अनुमति मांगने के साथ अपनी सुरक्षा कर गुहार लगाई।
हादसा: देव डोली लेकर पहुंचा किशोर बेहोश होकर गिरा, मौत से मचा गांव में कोहराम
एसडीएम ने पुलिस को दिए थे निर्देश, लेकिन नहीं मिल पाई अनुमति
एसडीएम ने श्यामपुर थाना प्रभारी को मुस्लिम युवक को सुरक्षा उपलब्ध कराने के आदेश दिए। हालांकि युवक का जलाभिषेक करने की इच्छा पूरी नहीं हो सकी। पुलिस ने शांति व्यवस्था को देखते हुए जलाभिषेक की अनुमति को निरस्त कर दिया।
आपकी परेशानी बढ़ाने दबे पांव मार्च में आ रही है महंगाई, बिगाड़ेगी आपका बजट
जान-माल का खतरा होने कही थी बात
श्यामपुर थाना क्षेत्र के गांव श्यामपुर नोआबाद निवासी सरफराज अंसारी सामाजिक सेना नामक संगठन से जुड़ा है। संगठन में सरफराज वरिष्ठ प्रदेश उप प्रमुख है। सरफराज ने उपजिलाधिकारी को पत्र देकर बताया कि उनका संगठन समाज को एकजुट एवं जागरूक करने संबंधी कार्यक्रम चलाता है।
MEDIA LIVE : इस दिन खुलेंगे सनातन आराध्य महाशिव केदारनाथ के कपाट
सुनने की आदत हो गई, सन्नाटा चुभता है
इसी कड़ी में वह भगवान शिव की श्रावण पर हरकी पैड़ी से जल भरकर बहारपीली थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार स्थित कुंडी सोठा महादेव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करना चाहता है। सरफराज ने कहा था कि ऐसा करने से कुछ असामाजिक तत्व उसे नुकसान पहुंचा सकते हैं। उनसे जान-माल का खतरा हो सकता है।
MEDIA LIVE : UTTARAKHAND ELECTION 2022 : वायरल पोस्टल बैलट वीडियो की जांच आई सामने
ऐसी स्थिति में समाज को एकता का सन्देश देने के उद्देश्य से श्रावण को हरकी पैड़ी से कुण्डी सोटेश्वर महादेव तक ले जाने की अनुमति व सुरक्षा दी जाए। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने श्यामपुर थानाध्यक्ष अनिल चौहान को युवक की सुरक्षा को लेकर जरूरी कदम उठाने के आदेश दिए थे। जिसके बाद श्यामपुर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सरफराज की जलाभिषेक करने की अनुमति नहीं दी। थाना प्रभारी अनिल चौहान ने बताया कि सरफराज की आग्रह को निरस्त कर दिया।
MEDIA LIVE : अतुल्य गंगा साइक्लॉथन रवाना, पूर्व सैनिक अभियान में शामिल !