उत्तराखण्ड न्यूज़

कोरोना अपडेट: बीते 18 घण्टों में संक्रमितों की संख्या पहुंची 1066 पर

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून: देश भर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बहुत तेज रफ्तार से बढ़ रहा है. कुल संख्या दो लाख के पार चली गई है. वहीं उत्तराखंड में बीते 18 घण्टे में संक्रमितों का आंकड़ा 1066 हो गया है. उसमें राज्य के अलग-अलग जिलों से कुल 23 नये लोग पॉजिटिव आये हैं. इसमें हरिद्वार में-9 चमोली -4, पौड़ी-1, नैनीताल-1, देहरादून}-1, जबकि 7 की पॉजिटिव रिपोर्ट निजी लैब से मिली है. अभी प्रदेश में कुल 795 कोरोना के एक्टिव केस हैं.

मेडिकल बुलेटिन केे जरिये प्राप्त जानकारी के मुताबिक 1029 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव
मिली है. यह उन सब लोगों के लिए बहुत बड़ी राहत है, जिनके सैम्पल नकारात्मक मिले हैं. राज्य में अब तक कुल 259 मरीज इलाज से ठीक हो चुके हैं. आज ठीक हो कर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 7 है. आज कुल 1128 नए टेस्ट सैम्पल भेजे गए हैं.
अब तक राज्य में कोरोना से 8 मौतें हो चुकी है. राज्य में महामारी से रिकवरी की औसत दर आज 24.30 प्रतिशत दर्ज की गई है.

विशेष : इस महामारी से लगातार सतर्क रहने के जरूरत है.बे-वजह का तनाव न लें. लेकिन सावधानी बरतें. बिना कारण भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाएं.अपना और अपनों का ध्यान रखें यही आपकी-हमारी  समाज के प्रति जिम्मेदारी बनती है.