युवा महोत्सव: युवा दिवस हम सबको प्राण दिलाता है : सीएम
मीडिया लाइव, देहरादून : आज देशभर में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जा रहा है, खास कर बीजेपी शासित प्रदेशों में इस मौके पर भव्य स्तर पर सरकारी कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं . उत्तराखंड में भी आज कई जगहों पर युवा दिवस की धूम देखने को मिल रही है . सीएम धामी ने युवाओं को राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शुभकामनाएं दी हैं. सीएम ने कहा युवा दिवस हम सबको प्राण दिलाता है कि स्वामी विवेकानंद जी ने बहुत कम उम्र है में धर्म की विजेता को आगे ले जाने का काम किया था.
इस मौके पर सीएम धामी ने अपने सम्बोधन में G20 जिक्र किया. G20 में भारत ने वसुदेव कुटुंबकम के जरिए संदेश दिया कि सभी देश हमारा परिवार है . विवेकानंद ने कहा था उठो, जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक बढ़ते चलो स्वामी विवेकानंद ने कहा था. युवा शक्ति देश और प्रदेश के सीएम ने कहा भाग्य को बदलने का काम कर रही है. ऐसे में किसी भी कार्य के प्रयास के लिए ऊर्जा होना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा स्वामी विवेकानंद का देवभूमि से आध्यात्मिक रिश्ता रहा है. स्वामी विवेकानंद के विचारो को अपनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आगे बढ़ने का काम किया है. इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को नेशनल यूथ अवार्ड से सम्मानित किया गया. राज्य स्तरीय युवा अवार्ड से महिला मंगल दल युवक मंगल दल को सम्मानित किया गया. वहीं राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के दौरान प्रथम प्रथम स्थान प्राप्त करने वालो को एक-एक लाख, द्वितीय को 50-50 हजार और तृतीय को 25-25 हजार धनराशि दी गई.