क्या बोले सीएम धामी बागेश्वर उपचुनाव पर !
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर उपचुनाव में भारी मतों से जीत का दावा किया है उन्होंने कहा कि बागेश्वर में कोई मुकाबले में नहीं हें बागेश्वर उपचुनाव असमय ही आ गया। चंदनराम दास जनता के आशीर्वाद से वहां से लगातार चार बार निर्वाचित हुए थे।
उन्होंने उस क्षेत्र में दास बनकर हमेशा जनता की सेवा की। उनका अपना एक अलग व्यक्तित्व था। बागेश्वर में काफी विकास कार्यों को स्व.चंदनराम दास ने धरातल पर उतारा है। उनके समय के कुछ काम ऐसे भी थे जो भविष्य के लिए प्रस्तावित थे। सरकार बागेश्वर क्षेत्र के इन कामों को प्राथमिकता से पूरा करेगी। उन्होंने बागेश्वर के विकास के लिए जो संकल्प लिए थे अब उनकी धर्मपत्नी पार्वती देवी उन्हें आगे बढ़ाएंगी। उन्होंने कहा कि अनेकों दूसरे दलों के लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं। वहां मुकाबले जैसी कोई बात नहीं है, क्योंकि लोग विकास के लिए वहां भाजपा प्रत्याशी को वोट करेंगे।