वोडाफोन जियो को टक्कर देगा
टेलिकॉम मार्केट में निजी क्षेत्र की कम्पनियां रोजाना अपने ग्राहकों को जोड़े रखने के लिए नये नए प्लान लेकर आ रही हैं. अब रिलायंस जियो प्राइम के ऑफर को टक्कर देने के लिए टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नए प्लान को पेश किया है। एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस ऑफर की शुरुआत 346 रुपए से है। इसकी वैलिडिटी 28 दिन की होगी और इसमें 28GB 3G/4G डेटा मिलेगा।
आप हर दिन 1GB डेटा यूज कर सकते हैं। कॉलिंग के लिए हर दिन 300 मिनट दिए जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो कंपनी इस नए प्लान की टेस्टिंग 15 मार्च 2017 तक कर सकती है और जो यूजर्स 15 मार्च से पहले रिचार्ज कराएंगे, उन्हें एक्स्ट्रा 28 दिन की वैलिडिटी मिल सकती है। यह प्लान अलग अलग सर्कल में 342 से 346 रुपये तक का हो सकता है।
रिलायंस जियो के प्राइम प्लान में 303 रुपए का पैक है, जिसमें 28GB डेटा मिलेगा। हालांकि प्राइम सब्सक्रिप्शन के लिए यूजर्स को 303 रुपये देने होते हैं, लेकिन वोडाफोन के साथ ऐसा नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वोडाफोन के यूजर्स इसे बिना किसी सब्सक्रिप्शन शुल्क के ले सकते हैं। यानी हर महीन 346 रुपये देने होंगे।