उत्तराखंड में बीजेपी ने किया नामों का ऐलान

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव , देहरादून: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिये उत्तराखंड की पांचों  सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. जिन नामों पर कयास बाजी लगी हुई थी उन्हीं पर मोहर लगी है.  गढ़वाल लोकसभा सीट पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत , टिहरी से महारानी राज्यलक्ष्मी शाह हरिद्वार से  पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, नैनीताल से अजय भट्ट और अल्मोड़ा से अजय टम्टा को बीजेपी ने  प्रत्याशी बनाया है.
गुरुवार को सीईसी बैठक के बाद भाजपा ने चुनाव को लेकर लिस्ट जारी की है , जिसमें उत्तरप्रदेश और तमाम अन्य बड़े राज्य शामिल हैं. बिहार की लिस्ट पार्टी jdu के साथ मिलकर जारी करेगी . आपको बताते चलें कि इससे पहले उत्तराखंड में पहले ही पार्टी उम्मीदवारों के नामांकन की तारीख तक का ऐलान किया जाचुका है. जिसमें टिहरी गढ़वाल व गढ़वाल लोकसभा क्षेत्रों के उम्मीदवार 22 मार्च को नामांकन जबकि शेष तीन लोकसभा स्थानों हरिद्वार, नैनीताल, व अल्मोडा के 25 मार्च को नामांकन किए जाने की घोषणा की गयी थी।