उत्तराखण्ड न्यूज़

उत्तराखण्ड में दो नये कोरोना पॉजिटव बढ़े अब संख्या हुई 153

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव: कोरोना अपडेट: उत्तराखंड में कोविड-19 कोरोना मरीजों की संख्या बढ कर अब 153 हो गई है. शुक्रवार को कुल 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले . शाम तीन बजे तक यह संख्या 5 थी. लेकिन स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड के रात 9 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन में दो और मरीजों के पुष्टि हुई है. दोनों हरिद्वार जिले के हैं. एम्स ऋषिकेश से दोनों मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटव आई है. इसके साथ ही अब राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 153 हो गया है.

हेल्थ बुलेटिन शुक्रवार मई 2020
शुक्रवार रात 9 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन में ताज आंकड़े.

वहीं दूसरी तरफ आज पौड़ी जिले के पौबौ ब्लॉक में एक कोरन्टीन सेंटर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. कुल मिला कर पौड़ी जिले में अब तक तीन कोरन्टीन लोगों की मौत के आंकड़े सामने आ चुके हैं. इसके अलावा गुरुवार को एक व्यक्ति की मौत टिहरी जनपद में भी कोरन्टीन के दौरान हुई है.

हरिद्वार से जिन दो युवकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आई है. दोनों ही युवा है. दोनों में से एक मुम्बई से आया है व दूसरा लक्सर का रहने वाला.