इस दिन होंगे मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के ट्रायल

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, चमोली : मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के ट्रायल 25 व 27 जुलाई को खेल मैदान गोपेश्वर में लिए जाएंगे। प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी जयबीर रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री उददीयमान उन्नयन खेल छात्रवृत्ति येाजना के तहत जनपद के 8 से 14 आयु वर्ग के 150 बालक व 150 बालिकाओं का चयन निर्धारित बैटरी टेस्ट के 30 मी फ्लांइग स्टार्ट, 6 इनटू 10 शटल रन, 600मी0 दौड, स्टैडिंग ब्राड जम्प, मेडिसीन बॉल थ्रो, फारवर्ड बैण्ड रीच दक्षता योग्यता के आधार पर किया जाना है। चयनित छात्र को प्रतिमाह 1500 की छात्रवृति प्रदान की जाती है। प्रतिभागी को गूगल प्ले स्टोर से UKSRS SPORTS एप्प डाउनलोड करते हुए रजिस्ट्रेशन करना है। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 को आधार मानकर की जाएगी और प्रतिभागी उत्तराखंड का स्थायी निवासी होना आवश्यक है।

बताया कि जनपद के प्रत्येक न्याय पंचायत,नगर पंचायत तथा नगर पालिका परिषद क्षेत्र के अर्न्तगत प्रत्येक विद्यालय से 08 से 09, 09 से 10, 10 से 11, 11 से 12, 12 से 13 व 13 से 14 आयु वर्ग में 2-2 बालक एवं बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया जाना है।
उन्होने बताया कि नगर पालिका परिषद गोपेश्वर में अध्ययनरत बालक एवं बालिकाओं की प्रत्येक आयु वर्ग में चयन प्रक्रिया 25 एवं 27 जुलाई को स्पोर्टस स्टेडियम गोपेश्वर में आयोजित की जाएगी