अंकिता को न्याय दिलाने मशाल जुलूस, फिर सुर्खियों में आया हत्याकांड
मीडिया लाइव, श्रीनगर: अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने और आशुतोष नेगी को रिहा किए जाने की मांग को लेकर श्रीनगर में मशाल जुलूस निकाला गया. इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों ने प्रदेश सरकार और स्थानीय विधायक धन सिंह रावत के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी शामिल हुए.
मशाल जुलूस भी उनकी अगुवाई में निकाला गया. यह मशाल जुलूस पीपलचौरी धरना स्थल से वीरचंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग से होते हुए गोला पार्क में संपन्न हुआ. इस मौके पर कांग्रेस नेता करन माहरा और गणेश गोदियाल ने कहा कि मशाल जुलूस सरकार को जगाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निकाला गया है. उन्होंने जनता से अंकिता को न्याय दिलाने को लेकर आगे आने की अपील की.
अंकिता भंडारी हत्याकांड: बता दें कि पौड़ी जिले के श्रीकोट डोभ निवासी अंकिता भंडारी यमकेश्वर स्थित वनंत्रा रिसॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थी. जो अचानक से रिजॉर्ट से 18 सितंबर 2022 को लापता हो गई थी. इसके बाद वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने अंकिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. ताकि, अंकिता के परिजनों को गुमराह कर सके. वहीं, इसी बीच 24 सितंबर को अंकिता भंडारी का शव चीला नहर से बरामद हुआ.
वहीं, आरोप है कि वनंत्रा रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य ने अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर के साथ मिलकर अंकिता भंडारी को चीला नहर में धकेल दिया था. जिससे अंकिता भंडारी की जान चली गई. इसके अलावा पुलकित आर्य पर आरोप ये भी है कि वो रिजॉर्ट में अंकिता से गलत काम करवाना चाहता था, जिस पर अंकिता ने मना कर दिया था. ऐसे में अंकिता का मना करना ही उसकी मौत की वजह माना जा रहा है.
 
			






