अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार…
मीडिया लाइव, पौड़ी : पौड़ी पुलिस ने सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्य उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों के लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर चुके हैं।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि जनपद पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार किए गए आरोपी छोटू पासवान पर 5000 रुपये का इनाम भी घोषित किया था। गिरोह के मास्टरमाइंड सहित अन्य सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।