ये घाटी बीस दिन से कटी हुई है जिलामुख्यालय से
गोपेश्वर : जोशीमठ प्रखंड के कल्प घाटी उर्गम में स्थित उत्तराखंड के पंच केदारों में प्रमुख पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव धाम,भेंटा भरकी को जोड़ने वाली एकमात्र PMGSY की सड़क पिछले 20 दिनों से हेलंग पावर हाउस से लेकर धोपा गदेरे और नोठ नाले तक जगह जगह पर बाधित है।
उर्गम घाटी में हो रही बारिश के कारण पावर हाउस से आगे के दो बैंड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए है,जिसके चलते हेलंग से ऊपर सन वैली/भेंटा भर्की तक कल्प घाटी के करीब डेढ़ दर्जन से अधिक गांव का संपर्क जिला मुख्यालय सहित जोशीमठ से फ़िलहाल कटा हुआ है, वहीं भेंटा गांव के जमुना देवी का आवासीय भवन भी पूरी तरह टूट गया है, जगह जगह मार्ग बदहाल हो चुका है,प्रशासन द्वारा इस घाटी के प्रति बरती जा रही उदासीनता को लेकर कल्प घाटी के लोगों में खासी नारजगी भी है, यही हाल रहा तो ऊर्गम घाटी में खाद्यान्न संकट गहराने वाला है।
सड़क टूटने से जहां पंचम कल्पेश्वर महादेव ओर ध्यान बदरी के दर्शन करने आने वाले सैकड़ों तीर्थयात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,यात्री बीच मार्ग से वापस लौटने को मजबूर हो रहे है, वहीं सड़क टूटने से अब ऊर्गम घाटी में खाद्यान्न संकट गहराने को है, साथ ही गैस सिलेण्डर आपूर्ति भी ठप हो चुकी है,सड़क मार्ग बंद होने ग्रामीण मीलों पैदल चल कर जरूरी दैनिक सामान अपनी पीठ पर लादकर लाने को मजबूर है,लेकिन ऊर्गम घाटी के हालात कब सुधरेंगे कब ये सड़क खुलेगी ये बड़ा सवाल है।