शिक्षा-खेलहेल्थ-केयर

ये सम्बन्ध हेल्थ के लिए हैं लाभकारी-रिसर्च

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger
.......
मोडेम pic …

सेक्स स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है. यह बात सामान्य तौर पर रास नहीं आ सकती. आएगी भी नहीं.  विश्वास भी नहीं होगा तो ये वैज्ञानिक आधार जान लीजिये? इसके  7 वैज्ञानिकी कारण जिनसे पता चलेगा कि क्यों शारीरिक सम्बन्ध जीवन के लिए कितना लाभकारी होता है.

    अमरीकी कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा की गयी रिसर्च से पता चला कि हफ़्ते में तीन या उससे अधिक बार सेक्स करने वाले लोगों की प्रतिरक्षा प्रणाली उन लोगों से बेहतर होती है जिनके जीवन में समागम कम होता है या बिलकुल नहीं होता. सेक्स अच्छा हो या बुरा इससे भी कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता. हो सकता है बुरे सेक्स से आपका मूड ऑफ हो जाए लेकिन कम से कम वो आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली के लिए तो फायदे मंद ही है.  सेक्स की वजह से आप रोमांच महसूस करते हैं जिससे दिल और तेज़ धड़कता है. एक और अमरीकी शोध के मुताबिक़ हफ़्ते में दो या उससे अधिक बार सेक्स करने से आपको दिल का दौरा पड़ने की सम्भावना कम होती है. दुर्भाग्यवश जो पुरुष या ,महिलायें एक महीने में एक या उससे कम बार सेक्स करते हैं उन्हें दिल सम्बन्धी बीमारियां होने की सम्भावना प्रबल हो जाती है. अब आप खुद सोचिये, सेक्स करने के लिए इससे बड़ा कारण क्या होगाI

 एक और अच्छी खबर यह है कि सेक्स करना आपके ब्लड प्रेशर और ह्रदय गति के लिए भी लाभकारी है. एक अध्ययन के मुताबिक़ नियमित सम्भोग करना शरीर के लिए अच्छा है. एक पुरुष का जितना ज़्यादा स्खलन होगा उसे प्रोस्टेट कैंसर होने की सम्भावना उतनी ही कम होगी.  एक महीने में 21 या उससे ज़्यादा बार शारिक सम्बन्ध बनाने वाले लोगों को इस बीमारी का खतरा बेहद कम होता है.  40 वर्षीय या उसे ऊपर के पुरुषों पर तो यह बात ख़ास तौर पर लागू होती है. चाहे एक पुरुष ने सेक्स किया है या उसे स्वप्नदोष हुआ हो, स्खलन उसकी पुरुस्थ ग्रंथि के लिए अच्छी खबर बतायी जा रही है. निस्संदेह ओर्गास्म से आप अच्छा तो महसूस करते ही हैं लेकिन इनसे एक महिला का जीवन और उसकी नींद का स्तर भी बेहतर होता है. इसकी वजह है प्रोलैक्टिन नाम का एक हार्मोन जिसका एक महिला के ओर्गास्म और उसके बाद उसे उससे मिलनी वाली संतुष्टि से सीधा सम्बन्ध है, सेक्स के बाद वाला ओर्गास्म सबसे बेहतर और सुरक्षित होता हैI

  किसी लम्बे चलने वाले रिश्ते में तो ज़्यादा शारीरिक आत्मीय रिश्तों के ज़रिये ना सिर्फ़ उसे बेहतर बनाया जा सकता है बल्कि उसमें नयी जान भी डाली जा सकती है. चेक गणराज्य में जोड़ो के ऊपर की गयी रिसर्च से पता चला कि सेक्स जितना अधिक होगा. तो यह जानकर आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि जो जोड़े ज़्यादा सेक्स करते हैं वो ना सिर्फ़ ज़्यादा खुश रहते हैं बल्कि उनका आपसी तालमेल भी अच्छा होता है. रोचक बात यह पता चली कि आदमी की ख़ुशी और संतुष्टि उसके साथी को होने वाले ओर्गास्म पर आधारित पाई गई, तो मतलब यह कि मेहनत रंग ज़रूर लाती है जनाब, फिर चाहे वो बिस्तर पर ही क्यों ना के गयी हो. सर्वे में शामिल युवा लड़कियों ने कहा कि सेक्स के बाद उनका तनाव कम हो जाता है. रिसर्च से यह सच भी सामने आया कि जो लोग ज़्यादा तनाव में होते हैं वो ज़्यादा सेक्स करते हैं. लेकिन अगर चाहते हैं कि तनाव का स्तर कम रहे और संतुष्टि का ज़्यादा तो अनचाहे गर्भधारण और यौन संक्रमित रोगों से दूर रहें. लेकिन यह सम्बन्ध बालिग़ उम्र में ही बनाये जाने चाहिए.