ये खिलाडियों ने किया राज्य का नाम रोशन
मीडिया लाइव, जोशीमठ: राज्य के चमोली जिले के जोशीमठ के होनहार बालक और टेबल टेनिस के स्टार खिलाड़ी शार्दुल नेगी,जो अभी महज 10साल की उम्र के है और अभि 4th क्लास में केंद्रीय विद्यालय सुनील जोशीमठ में पढ़ते है इनके तेज तर्रार खेल के चर्चे इन दिनों हरियाणा के पंचकुला में हो रही राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में खूब सुनने को मिल रहे है, अपने उम्र से दो गुना बड़े राष्ट्रीय वरीयता प्राप्त टीटी के धुरंधर खिलाडियो के साथ खेल में दो दो हाथ जमाते हुए इनके अन्य साथी खिलाड़ियों में जोशीमठ की ही अंशिका नेगी,दिया,अदिति नेगी और काव्या हरियाणा पंच कुला में चल रही नैशनल रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व कर जोशीमठ सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है .
बता दें कि देश के नामी गिरामी बड़ी रैंकिंग के टी.टी.खिलाड़ियो को कड़ी टक्कर दे रहे है,अपने टेबल टेनिस कोच विजय कुमार की देखरेख में कई राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में अपना हुनर दिखा चुके पहाड़ के इन प्रतिभावान बच्चों की बडी खासियत ये है कि इतनी छोटी उम्र और जूनियर केटीगिरी के विपरीत ये अपनी खेल कौशल और जज्बे के साथ राष्ट्रीय स्तर की टेबल टेनिस चैंपियन शिप में अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे है जहां इंडिया के टॉप मोस्ट रैंकिंग वाले अर्जुन अवॉर्डी खेल रत्न विजेता और वर्ल्ड कप ओलम्पिक खेल चुके देश के नामी गिरामी टी०टी०खिलाड़ी इस चैंपियन शिप में खेल रहे है,जो इन पहाड़ के बच्चों के पहाड़ जैसी बुलंद मजबूत हौसले और जज्बे को साफ बयां कर रहा है, आप इन तस्वीरों में देख सकते है कैसे सूबे के आखिरी छोर के ये छोटे छोटे प्रतिभा शाली खिलाड़ी अल्प संसाधनों के बलबूते अपने द्रोणाचार्य कोच विजय कुमार अग्रवाल के कोचिंग और मार्ग दर्शन में आज नेशनल चैंपियन शिप मै अपने से बड़े रैंकिंग के अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाडियों को कड़ी चुनौती दे रहे है, जो की जोशीमठ छेत्र के लोगों के लिए हर्ष की बात है साथ ही इनके गुरुजनों और अभिभावकों को भी इनकी प्रतिभा पर फक्र जरूर होगा,वहीं सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला ने अपने विद्यालय की तीन प्रतिभा शाली खिलाडियों दिया,अंशिका नेगी,अदिति नेगी सहित जोशीमठ छेत्र के अन्य स्कूलों के उन सभी होनहार एथलीटों को जो राष्ट्रीय टीटी प्रतियोगीता में प्रतिभाग करने पंचकुला में है उन सभी खिलाडी भैया बहिनों को अपनी शुभ कामनाएं भेजी है