उत्तराखण्ड न्यूज़करप्शन/क्राइम

सालियर साल्हापुर में चोरी,पीड़ित परिवार ने जल्द खुलासे की करी मांग

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, यहाँ सालियर साल्हापुर ग्राम मे सोमवार की देर रात छत के रास्ते घुसे अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था जिसकी जानकारी परिवार को सुबह उठने के बाद मिली थी वही पीड़ित परिवार का कहना है कि चोरी की सूचना गंग नहर पुलिस को दी गई लेकिन तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है। पीड़ित मकान स्वामी सुलेमान ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ एक कमरे में सो रहे थे। सोमवार की देर रात चोर छत के रास्ते उनके घर में घुसे और कमरे के ताले तोड़कर 48 हजार रुपये नगद व लाखों रुपए के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। जिसकी सूचना सुबह पुलिस को दी गई लेकिन 2 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के द्वारा अभी तक उनकी तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने जल्द से जल्द घटना के खुलासे की मांग की है। वही पड़ोस में रहने वाले हसीन नाम के व्यक्ति ने बताया कि इससे पहले भी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें कुछ नशा करने वाले लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने कहा कि रात के समय गांव में पुलिस गश्त भी नहीं करती जिसके चलते चोरों के हौसले बुलंद है। उन्होंने चोरी की घटना का जल्द खुलासा करने की मांग करते हुए रात के समय क्षेत्र में पुलिस की गश्त करने की भी मांग की है।