उत्तराखण्ड न्यूज़नेशनल ग्लोबल न्यूज़

भारत के सौभाग्यशाली होने के पीछे हमारी पवित्र पुस्तक संविधान है: सीजेआई चंद्रचूड

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ सीजेआई जस्टिस केशव चंद्र धूलिया की याद में एफआरआई में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ आज शनिवार सुबह देहरादून पहुंचे. यहां एफआरआई में आयोजति कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जो देश हमारे साथ आजाद हुए थे वो इतने सौभाग्यशाली नहीं हैं जितना की भारत.

मुख्य  न्यायाधीश , न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति केशव चंद्र धूलिया मेमोरियल व्याख्यान  और कर्मभूमि फाउंडेशन द्वारा आयोजित निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिता के पुरस्कार समारोह  में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे।  इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत सौभाग्यशाली देश है और यहां के लोग भी. उन्होंने भारत के सौभाग्यशाली होने के पीछे कहा कि हमारी पवित्र पुस्तक संविधान है. यहां की भाषा यहां के लोग इसे सबसे अलग बनाते हैं. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे. इस दौरान एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रही.