अंकिता को न्याय दिलाने के लिए चल रहे धरने को मिल रहा अपार जन सर्मथन
मीडिया लाइव, श्रीनगर : अंकिता भण्डारी को न्याय दिलाने को लेकर उनके परिजनो के धरने को अपार सर्मथन मिल रहा सामाजिक और राजनैतिक दलों का भी समर्थन उन्हे मिल रहा है। वहीं काग्रेस नेता और गौचर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश नेगी भी धरने को समर्थन देते भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा की भाजपा पार्टी से आगे बढकर नही सोच रही और यह घटना पूरे प्रदेश के लिए शर्मनाक बात है.
वहीं अंकिता को न्याय दिलाने वाले पत्रकार आशुतोष नेगी को सरकार ने जेल डालने का काम कर रही है। वहीं कोटद्वार से पहुंची समाजसेवी और गढकुमों रक्षक संस्था महिला अध्यक्ष दीपिका दुधपूडी ने भी अंकिता के परिजनो को सर्मथन देते हुए कहा की उत्तराखण्ड में जन्म लेना अपने आप में गर्व का विषय है कहा की सरकार जल्द से जल्द अंकिता को न्याय दे। गढवाल विवि छात्र संघ महासचिव आंचल राणा ने कहा की हम सब अंकिता की न्याय की लडाई में साथ है और पहाड की बेटी को न्याय दिलाने की लडाई हम साथ देंगे। वही अंकिता के पिता ने भी कहा सरकार जल्द से जल्द अंकिता को न्याय दे कहा डीजीपी अभिनव कुमार पत्रकार आशुतोष नेगी की गिरतारी को लेकर भाजपा प्रवक्ता की तरह बात कर रहे है।